Kullu News: हाईवे को बहाल करने में जुटा एनएचएआई

 Kullu News: हाईवे को बहाल करने में जुटा एनएचएआई




मनाली के नेहरुकुंड में ब्यास से पुल को बचाने के लिए ड्रेजिंग शुरू
वामतट से जुड़ा में मनाली, यातायात का दबाव बढ़ने से लग रहा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली (कुल्लू)। ब्यास का जलस्तर बढ़ने से बंद हुए कुल्लू-मनाली हाईवे को बहाल करने का कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार को ब्यास का जलस्तर कम होते ही एनएचएआई सड़क बहाली में जुट गया। दो दिन तक हाईवे अवरुद्ध रहा। वाहनों को वामतट से भेजा जा रहा है। बिंदु ढांक और रायसन में शिरढ रिजॉर्ट के समीप सड़क में मलबा आया है। दोनों जगह मशीनरियां लगाई गई हैं। उधर, पलचान में बही पुल की अप्रोच सड़क को बनाने में भी बीआरओ की टीम जुट गई है। नेहरुकुंड में पुल को बाढ़ के खतरे से बचाने के लिए नदी में ड्रेजिंग करवाई जा रही है।
ब्यास का जलस्तर बढ़ने से बिंदु ढांक और रायसन में सड़क बह गई थी। हालांकि लेफ्ट बैंक मार्ग से यातायात जारी है। रायसन पुल से वाया नग्गर मनाली का शेष विश्व से संपर्क बना हुआ है। वाहनों का दबाव बढ़ने से लेफ्ट बैंक मार्ग पर जाम की समस्या पैदा हो रही है। अब एनएचएआई ने कुल्लू-मनाली हाईवे को खोलने का कार्य तेज कर दिया है। रायसन और बिंदु ढांक में मलबा भरकर सड़क तैयार की जा रही है। एनएचएआई के क्षेत्रीय अभियंता अशोक चौहान ने बताया कि सड़क बहाली का कार्य जारी है। सड़क को जल्द ही एकतरफ यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
नेहरुकुंड में ब्यास के पानी से पुल को खतरा पैदा हो गया है। ब्यास का पानी सीधे पुल के आधार स्तंभ को नुकसान पहुंचा रहा है। प्रशासन ने ब्यास में जेसीबी उतार कर ड्रेजिंग शुरू कर दी है। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बताया कि पलचान इलाके में राहत कार्य जारी है। बीआरओ जगह-जगह सड़क को दुरुस्त कर रहा है। ब्यास में ड्रेजिंग का कार्य भी जारी है। संवाद

Post a Comment

0 Comments

Close Menu