हरोली के रामपुर पुल पर एलईडी लाइट चुराने के आरोप में तीन गिरफ्तार

 हरोली के रामपुर पुल पर एलईडी लाइट चुराने के आरोप में तीन गिरफ्तार



जानकारी के अनुसार 15 अगस्त के मद्देनजर रामपुर पुल को प्रशासन के द्वारा तीन रंगों की एलईडी लगाकर सजाया गया था, जिसकी देखरेख के लिए 14 और 15 अगस्त की रात को एक पुलिस टीम पेट्रोलिंग के लिए लगाई गई, लेकिन चोरों ने पुलिस के थाना जाते ही एलईडी लाइटों पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया। कुछ लाइटों का पल भर बंद होना शुरू हुआ तो संबंधित ठेकेदार तथा वहां पर नियुक्त किए गए चौकीदारों को इसकी भनक लगी। उन्होंने एलईडी लाइट को चोरी कर रहे तीन युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। हरोली पुलिस ने मौका पर पहुंचकर तीनों युवकों से पूछताछ की तथा बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी की हुई चार लाइट भी बरामद कर लीं। तीनों आरोपियों में एक नाबालिग युवक भी है, जिसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के पास पेश किया जाएगा।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि तीनों आरोपी रामपुर के नजदीक ही अपने परिवारों के साथ रहते हैं। तीनों मिलकर एक बाइक पर लाइट चुराने के लिए रामपुर पुल पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों की बाइक को भी कब्जे में ले लिया। तीनों ही आरोपी यूपी और बिहार के रहने वाले हैं, जो पेखुबेला तथा ऊना के इलाकों में मजदूरी का काम करते हैं। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों को अदालत में पेश कर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu