Bilaspur News: अदाणी समूह ने ट्रांसपोटरों को सालान हाइक देने के लिए किया आश्वस्त

 Bilaspur News: अदाणी समूह ने ट्रांसपोटरों को सालान हाइक देने के लिए किया आश्वस्त



17 अगस्त तक बंद रहेगी मंडी, बग्गी, धनोटू, ढाबण, नेरचौक व उखली डंप की माल ढुलाई
-बीडीटीएस ने एक्स सर्विसमैन यूनियन से भी सहयोग के लिए किया अनुरोध

संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। अदाणी समूह के एसीसी सीमेंट बरमाणा इकाई के लिए अधिकृत ट्रक ऑपरेटर सहकारी सभा बिलासपुर (बीडीटीएस) से जुड़े ऑपरेटरों के हकों को सुरक्षित रखने के लिए प्रबंधन एक जुट होकर कार्य कर रहा है। इसी के चलते सालाना हाईक को लेकर एसीसी अदाणी ग्रुप प्रबंधन और बीडीटीएस प्रबंधन के बीच बैठक हुई।
बैठक में एसीसी अदाणी समूह ने ट्रांसपोटरों को पेंडिंग सालाना हाईक के लिए आश्वस्त किया। महासचिव प्रदीप ठाकुर ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से 1 अप्रैल 2024 तक पेंडिंग सालाना हाईक पर बड़ी देर तक मंथन हुआ। जिस पर कंपनी प्रबंधन की ओर से 17 अगस्त तक का समय मांगा गया है। 17 अगस्त वाली बैठक में सालाना हाईक को लेकर निर्णय होगा। कहा कि बीडीटीएस प्रबंधन 17 अगस्त तक मंडी, बग्गी, धनोटू, ढाबण, नेरचौक व उखली के डंपों पर सीमेंट ढुलाई बंद रखेगा। अब इन डंपों की बजाय बरमाणा प्लांट से सीधे सीमेंट की ढुलाई होगी। प्रदीप ठाकुर ने कहा कि बीडीटीएस की वर्तमान कार्यकारिणी के बैनर तले सभी के साथ तालमेल बनाकर कार्य किया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने एक्स सर्विसमैन यूनियन से भी सहयोग के लिए अनुरोध किया। कहा कि इन डंपों के लिए सीमेंट ढुलाई न करें। लंबे स्टेशन के लिए गाडी कटवाएं। कहा कि जहां बीडीटीएस को सालाना हाईक मिलेगी,वहीं एक्स सर्विसमैन यूनियन को भी इसका फायदा होगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu