बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, 2000 लोग सड़कों पर उतरे; दो लोगों की मौत; 100 से ज्यादा लोग घायल

 बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, 2000 लोग सड़कों पर उतरे; दो लोगों की मौत; 100 से ज्यादा लोग घायल

Bangladesh News: बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में हाल में हुई हिंसक झड़पों में मारे गए 200 से अधिक लोगों के लिए न्याय की मांग को लेकर एक बार फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया है। शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन दो लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए है।

ढाका के कुछ हिस्सों में 2,000 से अधिक प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए। वे सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। ढाका के उत्तरा इलाके में दर्जनों छात्रों के साथ पुलिस की झड़प हुई।

सरकार छात्रों के विरोध प्रदर्शनों से परेशान

सुरक्षा बलों ने पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और स्टन ग्रेनेड दागे। यह शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शनों के नवीनतम दौर को चिह्नित करता है। सरकार छात्रों के विरोध प्रदर्शनों से परेशान है, जिसके खत्म होने के तत्काल संकेत नहीं दिख रहे।

एक बार फिर से सड़कों पर उतर रहे लोग

गौरतलब है कि आरक्षण के विरोध में हुई हिंसक झड़पों के कारण देशभर में कफ्र्यू लगाना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण कोटे को घटाने के फैसले के बाद वहां हालात शांत हुए थे, लेकिन अब छात्र हिंसा में मारे गए लोगों के लिए इंसाफ की मांग करते हुए एक बार फिर से सड़कों पर उतर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu