Kangra News: सावन अष्टमी के तीसरे दिन चामुंडा मंदिर में छह हजार श्रद्धालु पहुंचे
चामुंडा (कांगड़ा)। नंदीकेश्वर धाम चामुंडा में सावन अष्टमी के मेलों के तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की संख्या में अपेक्षित बढ़ोतरी नहीं देखी गई। इस दिन करीब छह हजार श्रद्धालुओं ने मां और भोले बाबा के दर पर शीश नवाकर सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर प्रशासन ने 12 लंगर समितियों को लंगर लगाने की अनुमति दी है, लेकिन अब तक केवल पांच लंगर ही लगाए गए हैं। मंदिर अधिकारी गिरिराज ठाकुर ने बुधवार को मेलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में नारियल चढ़ाने और बाणगंगा में नहाने पर पूर्ण प्रतिबंध है।
0 Comments