प्राइवेट अस्पताल का कारनामा पथरी का ऑपरेशन करने गए एक अधेड़ की किडनी चुराई गई, जिससे वह सदमे से मर गया; पूरी बात जानें
Rajasthan की खबरें: 56 वर्षीय रमेश सरगरा को दुर्घटना हुई। 3 जुलाई को उसके दामाद ने बताया कि ससुर को पेट में दर्द हुआ था। इस दौरान सुमेरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जांच में पता चला कि गॉलब्लैडर में पथरी और पित्त की थैली में कैंसर है। पूरा परिवार भयभीत था। लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि दोनों को यहां इलाज मिलेगा। रमेश का ऑपरेशन हुआ। 15 जुलाई तक वह अस्पताल में ही था। इसके बाद भेजा गया। परिवार ने डॉक्टर से वापस बातचीत की जब वह घर गया। “अब कुछ नहीं हो सकता,” उन्होंने कहा। पूरे शरीर में कैंसर है। अब बहुत दिन नहीं रह सकते।”
रमेश की तबीयत फिर बिगड़ने लगी। उन्हें उदयपुर ले जाया गया। जहां एक निजी अस्पताल में इलाज किया गया। डॉक्टर ने दर्द का इंजेक्शन दिया कुछ घंटे रखने के बाद वापस घर भेज दिया। कुछ दिन तबीयत सही रही लेकिन 2 अगस्त को तबीयत फिर से बिगड़ गई।
शव का किया जाएगा पोस्टमार्टम
कल तबीयत बिगड़ने के बाद रमेश को सरकारी अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने सोनोग्राफी की और कहा कि लेफ्ट साइड की किडनी गायब है। परिजनों को पता चली तो कोहराम मच गया। ये सुनकर रमेश की मौत हो गई। मामले पर दामाद मुकेश का कहना है-“निजी अस्पताल में ही किडनी निकाली गई है। ऑपरेशन के समय दोनों मौजूद थी। लेकिन अब एक ही किडनी बची है।
इस पर सुमेरपुर थाना प्रभारी भारत सिंह ने कहा-“मरीज का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जाएगा।कार्रवाई कल सभी के सामने होगी।उसके बाद पाली जिले के स्थित निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी। इस बारे में आज केस दर्ज किया गया है।”
0 Comments