Una News: दियोली सहकारी डिपो में घुसा पानी, 50 हजार का नुकसान

 Una News: दियोली सहकारी डिपो में घुसा पानी, 50 हजार का नुकसान



मुबारिकपुर (ऊना)। बीते रोज हुई भारी बारिश से गगरेट क्षेत्र के दियोली सहकारी डिपो में पानी घुस गया। इससे लगभग पचास हजार का सामान खराब हो गया है। ग्राम पंचायत दियोली के प्रधान पूर्ण चंद व उपप्रधान संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को हुई बारिश से दियोली के पास बाढ़ के कारण घरों के साथ-साथ सहकारी डिपो में भी पानी घुस गया। इससे अंदर पड़ा राशन चीनी, चावल, आटा की बोरियों को नुकसान पहुंचने से राशन सामग्री खराब हुई है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति से नुकसान पहुंचने के बाद डिपो के राशन को नुकसान पहुंचने का मामला उनके ध्यान में आया है। बता दें कि बीते दिन भारी वर्षा से खड्ड ने बहाव बदलने से दियोली के कुछ भाग में बाढ़ जैसी स्थिति बना दी थी। वहीं, डिपो संचालक बलराम ने बताया कि पानी घुसने से चीनी की 11, आटे की 17 और चावल की 9 बाेरी को नुकसान पहुंचा, जो कि लगभग 50,000 के तकरीबन नुकसान आंका गया है। संवाद

Post a Comment

0 Comments

Close Menu