Una News: सुख समृद्धि कामना के साथ स्वां नदी में छोड़ा ख्वाजा महाराज का बेड़ा

 Una News: सुख समृद्धि कामना के साथ स्वां नदी में छोड़ा ख्वाजा महाराज का बेड़ा




संतोषगढ़ (ऊना)। ख्वाजा खिजर जिंदापीर बेड़ा कमेटी संतोषगढ़ की ओर से 23वें वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन दूसरे दिन मंगलवार को संपन्न हुआ। मंगलवार शाम हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर ख्वाजा पीर का आशीर्वाद प्राप्त किया। धार्मिक कार्यक्रम में ख्वाजा पीर मंदिर कमेटी की ओर से स्वां नदी में बेड़ा छोड़ा गया। साथ ही नगर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की गई। इससे पूर्व स्वां किनारे बने ख्वाजा मंदिर में कमेटी की ओर से सुबह झंडा चढ़ाने की पारंपरिक रस्म निभाई गई। सेवादारों कृष्ण साईं की ओर से गद्दी रस्म अदा की गई्र। इसमें ख्वाजा देवता के सभी वस्त्रों, जूतों तथा ताज को नए सिरे से बदला गया। लंगर आयोजन में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सूफी गायकों ने अपनी कला के जरिए ख्वाजा पीर की महिमा का गुणगान किया। गायन दरबार में सूफी गायकों ने सूफियाना गायकी के जरिए ख्वाजा पीर का गुणगान किया।
इस अवसर पर ख्वाजा पीर बेड़ा कमेटी के पदाधिकारी दरबार मुख्य सेवादार गुलाम कृष्ण साईं सरकार, प्रधान राजिंदर झल, बलवीर वीरू, सुनीता, गोरी, राधा, नीलू देवी, सचिन, जुगल किशोर, रवि, तिलक, रोहित, गौरव, महादेव, शमशेर सिंह, अभी, हैप्पी, हर्ष, अश्वनी सैनी, जगत, जगतार सैनी, रामतीर्थ सैनी, रामरतन सैनी, संतोष सिंह, कमल किशोर, हेमराज, अक्षर सहित गण्यमान्य मौजूद रहे। संवाद

Post a Comment

0 Comments

Close Menu