।
डी.पी. रावत
3 अगस्त,आनी।
ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के तहत ग्राम पंचायत बखनाओ के अंतर्गत गांव शमेशा के साधारण परिवार में ख्याले राम शर्मा के घर में जन्मे तिलक राज शर्मा "नर सेवा ही,नारायण सेवा" पंक्ति को सार्थक करते हुए आनी क्षेत्र में देखे जा सकते हैं।
चाहे गाय को रेस्क्यू करना हो या सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पात्र व्यक्ति को ढूंढ निकालना हो। जो दीन हीन व्यक्ति आज तक पात्र होते हुए भी किसी भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहे हों।
जिनकी कोई राजनैतिक पहुंच न हों। जिन्हें वर्षों से केवल हर पांच साल बाद चुनावों के वक्त सिर्फ़ गृह निर्माण, स्वरोजगार, रोज़गार आदि योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन मिलते रहें हों। जो अनपढ़ता और जानकारी के अभाव के कारण सभी जनकल्याणकारी,आर्थिक सहायता योजनाओं से महरूम रहे हों।
ऐसे लोगों के घर घर जाकर सालों से वंचित व पात्र व्यक्तियों को आवेदन पत्र उपलब्ध करवाना, फार्म भरना, योजनाओं की जानकारी घर घर जाकर बांटना समाजसेवी तिलक राज शर्मा प्रफुल्लित एवम संकल्पित मन से करते रहते हैं।
अभी हाल में ही, उन्होंने आनी के खोबड़ा निवासी मान दास को किसान निधि आवेदन फॉर्म,आनी जाडी देउरी निवासी आज्ञा राम,शमेशा कूड़ी गांव की टिकमा देवी,शमेशा गांव की खीम दासी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन फॉर्म, शमेशा गांव के हरीश शर्मा, करसोग क्षेत्र के लोकेश कुमार और आनी जाडी देउरी गांव के सनी कुमार के मतदाता पहचान पत्र आवेदन आदि फॉर्म घर घर जाकर भरे और उन्हें संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई है।
0 Comments