अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* चोरों पर भी पड़ी मौसम की मार, "गर्मी" मिटाने के लिए किया था जूस/कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर वार।
* रियल जूस, चॉकलेट, ग्लूकोस की पेटियों सहित कई चटपटे सामान पर किया हाथ साफ।
जी हां ! सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है पर है १६आने सच !
कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पर चोरों ने चुपचाप एक दुकान से रियल जूस, नींबू फिज़, ग्लूकोज, चॉकलेट, बिस्किट आदि की पेटियों के साथ साथ खट्टी मीठी हाजमोला की पेटी चुराते हुए दुकान का सूपड़ा साफ कर दिया और निश्चिंत हो गए कि अब निठल्ला चिंतन की मुद्रा में धीरे-धीरे खाएंगे।
दुकान पर चोरी की शिकायत मिलने पर हरकत में आई हरिद्वार "रुड़की" पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर 02 रसीले और चटपटे मिजाज के चोरों का चेप्टर क्लोज कर उपरोक्त चोरी का सामान भी बरामद कर लिया। चोरों का कहना है कि "आज के बाद से पैसे देकर ही सामान खरीदेंगे यो तरीका ठीक नी, हरिद्वार पुलिस बहुतै तेज़ है, पकड़ लेत है"
नाम पता आरोपी :-
1-सौरभ पुत्र दिनेश कुमार निवासी मिलाप नगर डंडेरा फाटक कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।
2- विनीत उर्फ वासु पुत्र उत्तमचंद निवासी भंगेड़ी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।
बरामदगी:-
1-40 पेटी रियल नींबू फिज
2- 22 पेटी रियल जूस
3-8 पेटी बिस्कुट
4- 27 डिब्बे चॉकलेट
5-01 पेटी ग्लूकोस
6- जेम्स 01 डिब्बा
7- हाजमोला कैंडी 01 पेटी
8- डाबर हनी 66 डिब्बे
9- डाबर रुअब्ज़ा 11 बोतल।
0 Comments