कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़क नेतृत्व में लगभग रोज सफलताओं की नई पटकथा लिख रही हरिद्वार पुलिस।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* BHEL में लगभग 01 करोड़ की चोरी का किया खुलासा।

* स्कॉर्पियो सवार 04 दबोचे, भारी मात्रा में धातु की सिल्लियां और कबाड़ बरामद, स्कॉर्पियो भी जब्त।

* मंहगे शौक के चलते बने अपराधी, माल बेचकर खरीदी थी स्कॉर्पियो।

* रानीपुर पुलिस ने कड़ी मेहनत कर करीब 50% सामान किया बरामद।
नवरत्न संस्थान BHEL परिसर से लगभग 01 करोड़ कीमती सामग्री चोरी प्रकरण में कोतवाली रानीपुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस बहुचर्चित चोरी को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जल्द खुलासे के संबंध में एसपी सिटी से वार्ता की एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो सवार 04 संदिग्ध युवकों को दबोचा जिनकी तलाशी पर गाड़ी की डिग्गी से चमकीली धातु की सिल्लियाँ व धातुओं का भारी गला हुआ कबाड़ बरामद हुआ।
आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि चोरी किए गए सामान का कुछ हिस्सा बेचकर स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी थी। स्कॉर्पियो से बरामद सिल्लियों और कबाड़ का कुल वजन लगभग 768 कि.ग्रा. है जो चोरी किए गए सामान का करीब 50% है।
कड़ी मेहनत से बड़ी चोरी का खुलासा और आरोपितों को दबोचने में सफलता हासिल करने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कोतवाली रानीपुर पुलिस को शाबाशी देते हुए ₹ 5000 का नगद इनाम देने की घोषणा की।

पकड़े गए आरोपित-
1- सुशील पुत्र इसम सिंह निवासी पठानपुरा थाना झिझांणा जनपद शामली उ.प्र. (आठवीं पास)

2- मोहन पुत्र ब्रहमनाथ कश्यप निवासी दीनारपुर भगवानपुर चौक नागल सहारनपुर (अनपढ़)

3- सुन्दर पुत्र बाबूराम जाटव निवासी पट्टी खादर थाना मण्डी धनोरा अमरोहा उ.प्र. (बीए पास)

4- शाहनवाज उर्फ शानू कबाडी पुत्र मोबिन निवासी चौहानान ज्वालापुर हरिद्वार (अनपढ़)

बरामद माल का विवरण-

1- धातु की सिल्लियां - 07 बोरे

2- धातु का गला कबाड- 07 बोरे

3- महिन्द्रा स्कारपियो- 01।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu