चित्तरंजन में दिया जा रहा है साफ-सफाई पर विशेष ध्यान।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) : पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेल नगरी में हरियाली के नाम पर पारथेनियम के पौधों की भरमार होने से यहां की अत्यधिक जनता सांस की बीमारी से ग्रस्त रहती है।


 जिसको लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ के प्रदेश प्रभारी पारो शैवलिनी उर्फ़ प्रह्लाद प्रसाद लगातार चिरेका प्रशासन का ध्यान इस तरफ खींचते रहे। आखिरकार प्रशासन ने इस तरफ ध्यान देते हुए और बरसात का फायदा उठाते हुये पहले तो पारथेनियम के पौधों को जड़ से उखाड़ा गया।फिर सड़क के किनारे उगे घास-फूस को लेबल मशीन से काट कर खूबसूरत बनाया। रविवार को अभिजीत ठेकेदार के दो कर्मी काम पूरा करने में व्यस्त रहे।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu