चित्तरंजन रेल नगरी में साफ-सफाई तो हो रही है मगर रफ्तार कम है और इसमें भी प्रशासन दोहरीनीति अपना रही है।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) : पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेल नगरी में साफ -सूफाई पर तो ध्यान दिया जा रहा है।मगर, इसकी रफ्तार ना सिर्फ धीमी है अपितु इसमें भी चिरेका प्रशासन दोहरीनिती अपना रही है। इस बात का खुलासा मेरे ही मोबाइल फोन से लिया गया ये विडियो कर रहा है।


दरअसल, इस तरह की जंगले अपनी कोख में जहरीले सॉंप, सियार,कुत्ते़,लोमडी निकलना और लोगों को लहूलुहान कर देना आम बात है।
जबकि चिरेका प्रशासन अपनी दोहरीनिती के लिए मानो प्रतिबद्ध है।यही कारण है कि प्रशासन केवल मुख्य मार्ग पर ही यह अभियान चला रही है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu