Kangra News: सीपीएस कल से 22 तक बैजनाथ के दौरे पर

 Kangra News: सीपीएस कल से 22 तक बैजनाथ के दौरे पर



बैजनाथ (कांगड़ा)। मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल 10 से 22 अगस्त तक बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव बैजनाथ निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठकों, खेल प्रतियोगिताओं सहित अन्य विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

सीपीएस 10 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे संसाल में अंडर 14 छात्र-छात्राओं के जोनल टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। 11 अगस्त को बैजनाथ में ही जनसमस्याएं सुनेंगे, जबकि 12 अगस्त को 10:30 बजे से विकास खंड बैजनाथ में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायकों के साथ बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। 13 अगस्त को 10:30 बजे सीपीएस बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।


14 अगस्त को प्रातः 10 बजे बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत बोर्ड की ओर से संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। 11:30 बजे से बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। 15 अगस्त को सीपीएस राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह देहरा में मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे। 16 अगस्त को ग्राम पंचायत धरेड़ तथा 17 अगस्त को 11 बजे कॉमन सर्विस सेंटरों का शुभारंभ करेंगे। 18 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे छोटा भंगाल क्षेत्र के मुल्थान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। 22 अगस्त को वह प्रातः 10:30 बजे कृष्णानगर में आयोजित अंडर-19 छात्रा जोनल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu