आरक्षी उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस भर्ती-2023 लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण व नकल विहीन हुई शुरू, आरक्षी भर्ती: पुलिस इंतजामों की हुई कड़ी परीक्षा

आरक्षी उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस भर्ती-2023 लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण व नकल विहीन हुई शुरू, आरक्षी भर्ती: पुलिस इंतजामों की हुई कड़ी परीक्षा


प्रतापगढ़ 23 अगस्त 2024

मयंक शेखर मिश्रा जिला संवाददाता 

अखंड भारत दर्पण न्यूज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश


आरक्षी उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस भर्ती-2023 लिखित परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण व नकल विहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत DM, PBH श्री संजीव रंजन व SP PBH डॉ0 अनिल कुमार द्वारा "G.I.C इण्टर कॉलेज"  "लोकमान्य तिलक  इंटर कालेज"  "D.A.V.  इंटर कालेज" व कालेज के  परीक्षा केन्द्र पर तैनात अधि0/कर्म0गणों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।



आरक्षी भर्ती: पुलिस इंतजामों की हुई कड़ी परीक्षा

-8448 में से 2541 अभ्यर्थियों ने पहले दिन छोड़ी परीक्षा

-परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से रखी गई नजर

-संदिग्ध व गड़बड़ी करने वालों पर रखी जा रही बारीक नजर

-11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है आरक्षी लिखित परीक्षा

-सभी परीक्षा केंद्रों की कण्ट्रोल रूम से हो रही है मॉनिटरिंग

-दिनांक 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित होनी है परीक्षा

-लोकल इंटेलीजेंस यूनिट परीक्षा केंद्रों के आसपास हुआ सक्रिय

-सिर्फ पेन, प्रवेश पत्र तथा पहचान पत्र को ही ले जाने की मिली अनुमति

-जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक करते रहे केंद्रों का निरीक्षण



प्रतापगढ़: आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा का पहला दिन सुचिता पूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न हुआ। जनपद में बने 11 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में हुई परीक्षा में कहीं पर से भी कोई अप्रिय सूचना नहीं आई। पूरे दिन पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अधिकारी एक-एक अभ्यर्थी पर नजर गड़ाए रहे। वहीं पहले दिन की लिखित परीक्षा में 8448 अभ्यर्थियों को शामिल होना था जिसमें से 2541 अभ्यर्थियों ने पहले दिन परीक्षा छोड़ दी।


आरक्षी उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण व नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिये डीएम संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा सबसे पहले जीआईसी इण्टर कॉलेज को देखा गया। इसके बाद केपी इण्टर कॉलेज, एमडीपीजी कॉलेज, अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज, लोकमान्य तिलक  इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी में तैनात अधि0/कर्म0गणों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। CO नगर शिव नारायण वैश द्वारा पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के दृष्टिगत केपी कॉलेज, जीआईसी, तिलक व अबुल कलाम आजाद इण्टर कॉलेज" परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिसकर्मियों को चेक कर उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा गाइडलाइन के तहत संबंधित को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश दिए गए। परीक्षा के लिये किये सख्त सुरक्षा इंतजामों के चलते पहली और दूसरी पाली किसी में भी कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली। न कोई साल्वर और न ही कोई मुन्ना भाई परीक्षा केंद्र के आसपास भटक पाया। पहले दिन हुई आरक्षी भर्ती की परीक्षा में दोनों पारियों में कुल 8448 कुल अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें से 5907 उपस्थित और 2541 अनुपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu