वकीलों की जिला बार एसोसिएशन में आयोजित हुआ सैमीनार।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : पूरे देश में गत माह लागू हुए तीन नए कानूनों को लेकर वकीलों की जिला बार एसोसिएशन में अध्यक्ष आदित्य जैन के नेतृत्व में सैमोनार का आयोजन किया, जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. नीलम बत्रा पंजाब एंड हरियाणा काउंसिल ने तीन नए कानूनों के बारे में अलग-अलग धाराओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
सैमीनार में मौजूद इन वकीलों के स्वथ कानूनों में खत्म की गई विभिन्न धाराओं और नई जोड़ी गई धाराओं के बारे में विस्तार से जानकारी सांझी की रई। गौरतलब है कि ये नए कानून इसी स्वल एक जुलाई से लागू हो गए हैं, जो पूरे देश में एक नई चर्चा का विषय बन गए हैं।
सैंकड़ों वकीलों की उपस्थिति में मुख्य वक्ता डॉ. नीलम बत्रा ने भारतीय दंड संहिता में संशोधन करने वाले नए कानून भारतीय नागरिक न्याय संरक्षण न्याय 2023 के तहत दंड देने की बजाय न्याय देने के पहलू की संक्षेप में सांझा किया और कहा कि नए कानून का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को न्याय प्रदान करना है। इस दौरान बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा के सदस्य और सचिव एडवोकेट हरगोबिंद सिंह बग्गा विशेष रूप से उपस्थित हुए और जिला बार एसोसिएशन के अतिथियों को बताया कि बार काउंसिल में विभिन्न बारों में जाकर नए कानूनों पर सैमीनार आयोजित किए जा रहे हैं। इस सैमीनार में जिला बार के सचिव प्रितपाल सिंह द्वारा आए हुए जिला बार काउंसिल के सचिव एडवोकेट हरगोबिंद सिंह बग्गा का स्वागत किया। 

इस दौरान जिला बार की कार्यकारिणी में एडवोकेट पुरुषोत्तम सिंह कपूर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एडवोकेट हरप्रीत सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष, एडवोकेट गुरबरण सिंह संयुक्त सक्वि, मैडम सिमरन चंदा सत्तायक सचिव, कार्यकारिणी सदस्य मीहित्त शमी, विकास धापर, गगनदीप नरूला, बलराज सिंह गौरव हांडा शामिल रहे। इस दौरान गुलशन सेठी मुरदीप सिंह सोही संदीप कुमार, नवजोत कौर रखड़ा, सिमरन कौर, संजीव कौंडल पूर्व प्रधान नरिंदर सिंह, पूर्व प्रधान गुरमेल सिंह लिद्दड़, पूर्व प्रधान आर. के. भल्ला, एडवोकेट बी. एस. लक्की, एडवोकेट लखबीर संधू, आर. पी. एस. भुल्लर, अमरेंद्र सिंह चिंद, राजीव कोहली के. पी. एस. गिल, संजीव बंसल, डी. के. राणा, एस. राहुल रामपाल एडवोकेट, मंजोत परमार, एडवोकेट सीमा, एडवोकेट मधू रचना, एडवोकेट अंजू मौजू जगजीत परमार, नेहा गुलाटी और बड़ी संख्या में अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu