अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* बच्चे ने चुपके से एक एप्लीकेशन डाउनलोड की थी और अकाउंट से पैसा साफ
ये थी घटना :-
23 जनवरी 2024 की सुबह भगवानपुर निवासी सेठपाल कटारिया को बैंक से कॉल आया कि आपके खाते से ₹35000/- रुपए की ट्रांजेक्शन हुई है।
ये बात सुन अवाक सेठपाल ने अपने मोबाइल की पड़ताल के साथ ही घरवालों से पूछताछ की तो पता चला कि उनके बच्चे ने मोबाइल से छेडछाड के दौरान कोई एप्लीकेशन डाउनलोड की थी। एप्लीकेशन द्वारा मांगी गई परमिशन स्वीकार करते ही खाते में रखी धनराशि अज्ञात खाते में ट्रांसफर हो गई।
हड़बड़ाहट नही धैर्य जरूरी-
धैर्य से काम लेते हुए सेठपाल ने जब खाते से सम्बन्धित बैंक और साईबर क्राइम सेल हरिद्वार से सम्पर्क साधा तो सकारात्मक रुख अपनाते हुए साईबर सैल टीम और बैंक ने आपसी समन्वय बनाते हुए संदिग्ध खाते को फ्रीज कर दिया।
* 100% रकम वापस :-
अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए साईबर क्राइम सेल हरिद्वार ने बैंक और गेटवे से लगातार पत्राचार जारी रखा और अथक प्रयासों के पश्चात ठगी गई सारी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस लौटाने में कामयाबी हासिल की।
फेसबुक पर पीड़ित का आया संदेश-
ठगी गई सारी रकम वापस मिलने पर पीड़ित सेठपाल ने दिनांक 22 तारीख बृहस्पतिवार को फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से हरिद्वार पुलिस की साईबर क्राइम सेल टीम का शुक्रिया अदा किया।
आप भी रखें इन बातों का ख्याल-
1. अपनी गैर-मौजूदगी में अपने मोबाइल को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
2. बच्चों सहित अपने परिजनों को भी जागरूक करें कि साईबर ठग हमारी गलती का फायदा उठाने के लिए तैयार बैठे हैं।
3. सोशल मीडिया साइट्स पर प्रमोट की जा रही एप्लीकेशन पर बिना क्रॉस चेक के, भरोसा न करें।
4. स्वीकृति देने से पहले ये अवश्य समझ लें कि ये अनुमति कहीं आपको वित्तीय नुकसान तो नही पहुंचा सकती है।
0 Comments