विनेश फोगाट का ओलंपिक में जलवा, कभी न हारने वाली को हराया पेरिस ओलंपिक

 BJP के बृजभूषण को घेर चर्चा में रहीं विनेश फोगाट का ओलंपिक में जलवा, कभी न हारने वाली को हराया


पेरिस ओलंपिक  के 12वें दिन भारत के लिए उस समय बड़ी खबर सामने आई जब पहलवान विनेश फोगाट ने उलटफेर करते हुए वर्ल्ड चैंपियन को हरा दिया.

पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन भारत के लिए उस समय बड़ी खबर सामने आई जब पहलवान विनेश फोगाट ने उलटफेर करते हुए वर्ल्ड चैंपियन को हरा दिया. विनेश फोगाट को अपने पहले ही मुकाबले में चार बार की वर्ल्ड चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडिलिस्ट जापान की  यूई सुसाकी को धूल चटाई. इस मुकाबले के बाद व‍िनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. वहीं विनेश के इस दमदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ट्रेंड करने लगे.

कभी ना हारने वाली पहलवान को दी पटखनी

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश ने अपने पहले ही मुकाबले में जता दिया कि वो यहां बिना मेडल के नहीं जाने वाली हैं. पहले मुकाबले में विनेश फोगाट का सामने जापान की ओलंप‍िक गोल्ड मेडल‍िस्ट यूई सुसाकी थी. मुकाबला शुरु हुआ तो विनेश 0-2 से पिछड़ गई थी. वहीं मैच के अंतिम 10 सेकेंड में कमाल करते हुए उहोंने मुकाबले का रूख ही बदल दिया और 3-2 से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई. बता दें कि यूई सुसाकी ने अपने इंटरनेशनल करियर के सभी 82 बाउट में जीत हासिल की थी. इन मुकाबलों को उन्होंने ना सिर्फ जीता, बल्कि विरोधी रेसलर को पूरी तरह धूल चटा दी. उन्हें इससे पहले किसी भी गैर जापानी पहलवान ने नहीं हराया था. महिला पहलवानी में यूई सुसाकी अपनी एक अलग ही जगह रखती हैं. 

वहीं इसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की ख‍िलाड़ी ओक्साना लिवाच को 7-5 से करारी शिकस्त दी. वहीं विनेश के दमदार प्रर्शन के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह को लेकर लिखने लगे. 

जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा
अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश


Post a Comment

0 Comments

Close Menu