विनेश फोगाट को मिलेगा गोल्ड मेडल, हरियाणा लौटने पर होगा भव्य स्वागत !

 विनेश फोगाट को मिलेगा गोल्ड मेडल, हरियाणा लौटने पर होगा भव्य स्वागत


विनेश फोगाट को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. उन्हें गोल्ड मेडल दिया जाएगा. साथ ही उनके हरियाणा लौटने पर भव्य स्वागत समारोह भी होगा!

पेरिस ओलंपिक में ओवरवेट होने की वजह से फाइनल से ठीक पहले डिसक्वालीफाई होने वाली स्टार पहलवान विनेश फोगाट को लेकर हरियाणा में बड़ा फैसला हुआ है. विनेश फोगाट के वापस लौटने पर भव्य स्वागत समारोह किया जाएगा. साथ ही उन्हें गोल्ड मेडल भी दिया जाएगा. 
विनेश फोगाट को लेकर सर्व खाप की तरफ से एक महापंचायत की गई. इस महापंचायत में बड़ा फैसला लिया गया है. जब विनेश फोगाट वापस आएंगी तो खापें उनका स्वागत करेंगी. साथ ही एक समारोह में विनेश फोगाट को सर्व खाप की तरफ से गोल्ड मेडल दिया जाएगा.
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने शानदार शुरुआत की थी. अपने पहले ही मैच में विनेश फोगाट ने चार बार की वर्ल्ड चैंपियन और पिछले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान को चित किया था. इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी दमदार जीत दर्ज की थी और फाइनल में प्रवेश किया था. 

विनेश फोगाट के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें गोल्ड मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हालांकि, फाइनल वाले दिन वह ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गईं. 50 किग्रा स्पर्धा महिला कुश्ती में विनेश का गोल्ड जीतना तय माना जा रहा था. हालांकि, 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. 

विनेश ने की है अपील, आज आएगा फैसला

विनेश फोगाट ने डिसक्वालीफिकेशन के फैसले का विरोध किया है, और सिल्वर मेडल की मांग की है. उन्हें CAS से गुहार लगाई है. आज इस मामले का फैसला आ सकता है.  सीएएस ने विनेश से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं. विनेश ई-मेल पर जवाब देंगी. फिर CAS अपना फैसला देगी. भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल 6 मेडल जीते हैं. इसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल है. अगर विनेश को सिल्वर मेडल मिल जाता है तो पेरिस ओलंपिक में भारत के कुल सात मेडल हो जाएंगे!

जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा
अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

Post a Comment

0 Comments

Close Menu