दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की गयी
------------------
प्रतापगढ़।
मयंक शेखर मिश्रा।
जिला संवाददाता, अखंड भारत दर्पण न्यूज।
उ0प्र0 शासन द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिये दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अधिवक्तागण के आश्रितों को आर्थिक सहायत प्रदान की गयी जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का अवलोकन प्रभारी जिलाधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जूयिनर बार अध्यक्ष रोहित शुक्ला सहित अन्य अधिवक्तागण व उनके आश्रितों द्वारा किया गया। इसी क्रम में जनपद के 12 दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों क्रमशः आश्रित विजय कुमारी पत्नी स्व0 जयसिंह बहादुर, पुष्पा देवी पत्नी स्व0 अशोक कुमार पाण्डेय, रियाज पुत्र स्व0 नदीम अहमद, एकता पुत्री स्व0 कृपाशंकर, शीला देवी पत्नी स्व0 सतीश कुमार सिंह, श्रीमती राकेश मिश्रा पत्नी स्व0 सत्येन्द्र मिश्र, भरतराज (भतीजा) स्व0 शम्भूनाथ यादव, कमला देवी पत्नी स्व0 घनश्याम नारायण, शाविर अली (भतीजा) स्व0 फिरोज अली, सन्तोष कुमारी पत्नी स्व0 आशीष ओझा, मधुलता सिंह पत्नी स्व0 लवकेश सिंह, संजय त्रिपाठी (भाई) स्व0 अजय त्रिपाठी को प्रभारी जिलाधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा व जूनियर बार अध्यक्ष रोहित शुक्ला द्वारा अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को उ0प्र0 शासन द्वारा 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन और अधिवक्ता एक ही सिक्के के दो पहलू है, एक के बिना दूसरा कार्य नही कर सकता है चाहे वह आजादी का समय हो या वर्तमान समय हो। न्याय के लिये सभी को मिलकर साथ कार्य करना पड़ता है, सरकार के द्वारा आज दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को सम्मानित किया गया, सरकार द्वारा यह सोचा गया कि परिवार का जो मुखिया था उसके चले जाने से जो उनके आश्रितों को आर्थिक समस्या से जूझना पड़ता है उसके लिये सरकार द्वारा यह सराहनीय कदम उठाया गया है। उन्होने कहा कि अधिवक्तागण के सहयोग से जनपद में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह, जिला बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष वृजेश सिंह गौतम, जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित शुक्ला, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला बार ऐसोसिएशन के महामंत्री राजेश्वर सिंह, वकील परिषद के महामंत्री विजयनाथ पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण व दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रित उपस्थित रहे।
0 Comments