आरक्षी भर्ती की दोबारा होने जा रही परीक्षा को पुलिस व जिला प्रशासन किसी चुनौती से कम नहीं, उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा अभ्यर्थियों की सहायता के लिये हेल्पलाइन नंबर 8867786192 एवं 9773790762 जारी

आरक्षी भर्ती की दोबारा होने जा रही परीक्षा को पुलिस व जिला प्रशासन किसी चुनौती से कम नहीं ले रहा है। बैठक से लेकर निरीक्षण और जरूरत पर दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं ताकि किसी भी सूरत में कोई कोर कसर न रह जाए। 


प्रतापगढ़ 20 अगस्त 2024

मयंक शेखर मिश्रा जिला संवाददाता 

अखंड भारत दर्पण न्यूज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

इसी क्रम में दिनांक 22.08.2024 को पुलिस लाइन्स प्रतापगढ़ के टीन शेड सभागर में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी)/नोडल अधिकारी परीक्षा संजय राय द्वारा एएसपी सुरेश चन्द्र रावत व सीओ नगर शिव नारायण वैश, सीओ पट्टी आनन्द कुमार राय, सीओ लाइन करिश्मा गुप्ता व अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन्स प्रतापगढ़ में पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर तैनात सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के साथ बैठक की गई ताकि 23 अगस्त से शुरू होने जा रही परीक्षा में किसी प्रकार का खलल न पड़ पाए। 


एएसपी(वेस्ट) संजय राय द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ बैठक के दौरान, सभी को नकल और साल्वर से लेकर परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होने वाली कारवाई को भी स्पष्ट रूप से बताया गया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों, जैसे- प्रश्न पत्र लीक होना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ आदि को रोकने के लिए उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 दिनांक 01.07.2024 को अधिसूचित किया गया है । जिसमें यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं, जो इस अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय है । ऐसे प्रकरणों में एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा या फिर दोनों से ही दंडित हो सकता है। 

लिखित परीक्षा के संबंध में उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा अभ्यर्थियों की सहायता के लिये हेल्पलाइन नंबर 8867786192 एवं 9773790762 जारी किये गये हैं। जिससे कोई भी अभ्यर्थी अपनी समस्या का निवारण कर सकता है। यह हेल्पलाइन नंबर विगत 16 अगस्त से चालू है। 


सभी 11 परीक्षा केंद्रो के व्यवस्थापक और संचालकों को निर्देश दिए गये हैं कि कोई भी परीक्षार्थी बगैर बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन कराए परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं होना चाहिए, सबसे महत्वपूर्ण कार्य इसी की जांच करना है, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी को भी कालेज या उसके आसपास दिखे तो वह 112 नंबर डायल कर सकता है। परीक्षा केन्द्रों पर तैनात सभी पुलिस अधि0/कर्मचारियों को दिये गये गाइडलाइन्स के अनुसार विशेष सतर्कता व ईमानदारी के साथ अपने कर्तब्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसमें किसी भी प्रकार से लापरवाही, शिथिलता या उदासीनता बरते जाने पर संबंधित कर्मी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी  ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu