*प्रतापगढ़ के कुंडा तहसील में प्रेमी प्रेमिका ने रचाई शादी*
प्रतापगढ़ *कुंडा।* लालगंज झारा ब्लॉक के एक गांव के युवक और युवती ने कुंडा तहसील के परिसर स्थित मंदिर में शुक्रवार को शादी रचाई।
प्रतापगढ़ के लालगंज विकासखंड अंतर्गत कौड़ियाडीह गाव के रहने वाले लवकुश पुत्र रामसेवक पटेल ने अपनी प्रेमिका रीतू के साथ कोर्ट मैरिज करते हुए कुंडा तहसील के परिसर स्थित मंदिर में दोनों ने एक दूसरे के गले में जयमाला डालकर जीने मरने की कसम खाई और भगवान को साक्षी मानकर लव कुश ने अपनी प्रेमिका ऋतु के मांग में सिंदूर भरा ।
दोनों में आते जाते नजदीकियां इतनी बढ़ गई की, साथ रहने का मन बना लिया दोनों प्यार में इतने पागल हो गए की घर से भाग गए। जब लड़की के घर वालों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने लड़के के पिता को थाने में बंद कर दिया इसकी सूचना जब लड़के को हुई तो वह लड़की को लेकर घर आया। मामला एक ही बिरादरी के होने कारण नाते रिश्तेदारों के बीच पंचायत हुई और दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए लड़की और लड़का पक्ष के बीच समझौता हो गया समझौते के बीच कुंडा कचहरी में कोर्ट मैरिज का कागज तैयार किया गया और वही मंदिर में दोनों की शादी परिवार वालों के सामने कराई गई लड़की के माता-पिता और लड़के के पिता ने दोनों को आशीर्वाद दिया।
जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा
अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
0 Comments