*अभाविप के कार्यकर्ताओं ने किया जिला विद्यालय निरीक्षक का घेराव*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में व्याप्त शैक्षिक समस्याओं के समुचित समाधान हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक का घेराव किया गया। कुछ दिन पूर्व परिषद सात सदस्यीय टीम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को बारह सूत्रीय ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नही हुई।
आज अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय पहुंच कर गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों द्वारा शिक्षा के बाजारीकरण व अभिभावकों के ऊपर री एडमिशन फीस के नाम पर बनाए जा रहे दबाव व विद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर परिसर का घेराव किया व इस दौरान जांच करने के लिए एक जांच कमेटी का गठन करने के लिए कहा गया जिसमे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता भी सदस्य हो उसकी मांग की।
प्रांत सहमंत्री सुधांशु रंजन मिश्रा ने कहा की प्राइवेट विद्यालय प्रतिवर्ष एडमिशन फीस
के नाम पर मनमानी तरीके से अभिभावकों से एक मुस्त धनराशि जमा करवाई जा रही है जिससे अभिभावकों के ऊपर एक बड़ा बोझ पड़ता है प्रशासन को एक गाइडलाइन तैयार करनी चाहिए जिससे एक मानक फीस तैयार हो सके और एक सप्ताह के भीतर ज्ञापन में दिए गए विषयों पर अगर कार्यवाही न होने की स्थिति में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता आंदोलन करेंगे ।
जिला सयोजक शुभम मिश्रा ने कहा जनपद में गैर मान्यता प्राप्त कोचिंग जो चल रही हैं उसको तुरन्त बन्द किया जाएं ।
नगर सह मंत्री तनुश्री गुप्ता ने कहा की इन विषयों की जांच करने के लिए एक जांच समिति का गठन किया जाएं जिसमे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता भी सदस्य हो जिससे जांच निष्पक्ष रूप से हो सके।
इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता ने री एडमिशन फीस ले रहे विद्यालयो की सूची भी जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी जिसमे संगम इंटर नेशनल स्कूल, सी बी एस एकेडमी, आइस्टिन पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स, सेंट एंथोनी इंटर कालेज, विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज, एस आर एस स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, देवकी विद्या मंदिर , अलगू राम इंटर कालेज, श्री राम लखन हनुमंत इंटर कालेज अन्य।
इस मौके पर तहसील सह सयोजक शिवांग श्रीवास्तव, नगर छात्रा प्रमुख स्वेता मिश्रा, वैभव राजपूत, शुभम तिवारी, आयुष दूबे, ऋषि शर्मा, सौम्य कौशल, सोनू राजपूत, आयुष,सुशांत रावत,अमन श्रीवास्तव, किशन रावत, नमन श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा
अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
0 Comments