कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टर के साथ में हुई रेप और मर्डर के विरोध में प्रतापगढ़ के डाक्टरों द्वारा सड़क पर उग्र प्रदर्शन एवं न्याय की मांग हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया!
17 अगस्त २०२४
मयंक शेखर मिश्र
जिला संवाददाता, अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़!
आज दिनांक १७ अगस्कोत २०२४ को प्रतापगढ़ के डाक्टरों द्वारा कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टर के साथ में हुई रेप और मर्डर के विरोध में सड़क पर उग्र प्रदर्शन करते हुए एवं न्याय की मांग की गयी और प्रतापगढ़ के डाक्टरों ने जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन लकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई रेप और मर्डर के मामले में सीबीआई की जांच की मांग की है!
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की हत्या और रेप के विरोध में आज प्रतापगढ़ के डाक्टरों द्वारा प्रतापगढ़ की सड़कों पर डाक्टरों की उग्र भीड़ उतरीं. उन्होंने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रतापगढ़ के डाक्टरों के साथ-साथ देशभर के डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान करने की बात किया है !
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना से पूरे देश में उबाल है. इस मामले में आज बंगाल से दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन हो रहा है, बंगाल में बीजेपी ने रास्ता रोको आंदोलन किया तो वहीं दोषी को सजा देने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सड़क पर उतरीं. वहीं, दिल्ली के एम्स अस्पताल के डॉक्टर्स ने भी मार्च निकाला. एसयूसीआई ने इस भयावह घटना के विरोध में 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया. कोलकाता के साथ-साथ देशभर के डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी इस मामले को लेकर आज देशभर में हड़ताल का ऐलान किया.
हॉस्पिटल रेप-मौत मामले में मृत डॉक्टर के पिता ने कहा, “मेरी बेटी उस दिन सुबह करीब 8:10 बजे ड्यूटी के लिए निकली थी. वो ओपीडी में थी और आखिरी बार रात करीब 11:15 बजे अपनी मां से बात की थी. सुबह जब मेरी पत्नी उसे फोन कर रही थी, तो उसका फोन बज रहा था लेकिन किसी ने नहीं उठाया, तब तक मेरी बेटी की मौत हो गई थी!
0 Comments