*आरक्षी भर्ती: तीसरे दिन 6187 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा**
प्रतापगढ़ 26 अगस्त 2024
मयंक शेखर मिश्रा जिला संवाददाता
अखंड भारत दर्पण न्यूज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
*➡️एक भी परीक्षा केंद्र से नहीं मिली कोई अप्रिय सूचना*
*➡️डीएम व पुलिस अधीक्षक दोनों पालियों में रहे भ्रमणशील*
*➡️2261 अभ्यर्थी तीसरे दिन की परीक्षा में रहे अनुपस्थित*
*➡️परीक्षा केंद्र के गेट से लेकर कक्ष तक सीसीटीवी से निगरानी*
*➡️पहले दिन 2541 दूसरे दिन 2501 अभ्यर्थियों ने छोड़ी थी परीक्षा*
*➡️डीएम व पुलिस अधीक्षक दोनों पालियों में रहे भ्रमणशील*
*➡️जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार*
*➡️सीसीटीवी से होती रही मानीटरिंग, नकल रोकने के सख्त इंतजाम रहे प्रभावी*
*➡️कोषागार से लेकर परीक्षा केंद्र तक पुलिस इंतजाम का सख्त पहरा*
*➡️बायोमेट्रिक और आधार वेरीफिकेशन से किया जाता रहा डेटा मिलान*
*प्रतापगढ़।*
*➡️आरक्षी उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस भर्ती-2023* की लिखित परीक्षा के तीसरे दिन जनपद पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था को लेकर व्यापक सुरक्षा और निगरानी की गई। इस दिन भी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई और सुरक्षा प्रबंधों की प्रभावशीलता ने पूरी परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित बनाया।
➡️तीसरे दिन कुल 6187 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2261 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों के गेट से लेकर परीक्षा कक्ष तक सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी की गई, जिससे सभी गतिविधियों पर सतत नजर रखी गई। जिला कोषागार से लेकर परीक्षा केंद्र तक पुलिस द्वारा सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए। यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि को तुरंत नियंत्रित किया जाए। बायोमेट्रिक और आधार वेरीफिकेशन के माध्यम से अभ्यर्थियों के डेटा का मिलान किया गया, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता और वैधता सुनिश्चित की जाती रही। जिलाधिकारी संजीव रंजन और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार दोनों पालियों की परीक्षा में भ्रमणशील रहे। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सुरक्षा प्रबंधों और परीक्षा की स्थिति की निगरानी की।
➡️अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी) संजय राय, अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रयागराज) द्वारा मथुरा प्रसाद इंटर मीडिएट कॉलेज, रानी राजेश्वरी कुमारी इण्टर कॉलेज, परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिसकर्मियों को चेक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये गये।
आरक्षी भर्ती परीक्षा के पहले दिन 2541 और दूसरे दिन 2501 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।बावजूद इसके, तीसरे दिन परीक्षा में दो दिनों की अपेक्षा संख्या में अभ्यर्थियों की उपस्थिति बढ़ी रही। नकल और अनुशासनहीनता को रोकने के लिए सख्त उपाय किए गए। सीसीटीवी की निगरानी के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों पर विशेष सुरक्षा दल तैनात किया गया, जिसने सुनिश्चित किया कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और सुरक्षित रहे। तीसरे दिन की परीक्षा में जनपद पुलिस की ओर से की गई सुरक्षा व्यवस्थाएँ और प्रबंधन प्रभावी साबित हुए। सभी सुरक्षा प्रबंध और निगरानी उपाय सफलतापूर्वक लागू किए गए।
0 Comments