फर्जी डिग्री थमाई, फेल छात्रों को पास कराने, कम पैसे में विभिन्न कोर्स और डिप्लोमा कराने का झांसा देकर गेटवे नाम से कॉलेज खोला

 फर्जी डिग्री थमाई, फेल छात्रों को पास कराने, कम पैसे में विभिन्न कोर्स और डिप्लोमा कराने का झांसा देकर गेटवे नाम से कॉलेज खोला

पढ़ाई के नाम पर वसूली फीस, फिर कॉलेज को बना दिया रिसार्ट !


फेल छात्रों को पास कराने, कम पैसे में विभिन्न कोर्स और डिप्लोमा कराने का झांसा देकर गेटवे नाम से कॉलेज खोला। कॉलेज का प्रचार प्रसार करके बड़ी संख्या में छात्रों से फीस वसूली और पैसा लेकर दो माह में कॉलेज को बंद करके वहां पर मनगढ़ रिसार्ट बना दिया। जिन छात्रों ने एडमिशन लिया उनको कूटरचित कागजों पर डिग्री थमा दी। पता चलने पर जब छात्रों ने हंगामा किया तो कॉलेज प्रबंधक ने छात्रों के साथ मारपीट और गालीगलौज करते हुए धमकाया। पीड़ित छात्रों ने इस पूरे मामले की शिकायत थाना संग्रामगढ़ पुलिस से की। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस अधीक्षक ने तुरंत मामला दर्ज करके जांच के आदेश कर दिये। मामले की जांच सीओ लालगंज ने करके कॉलेज प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज और उन्हें बनाने की सामग्री बरामद हुई है।

घटनाक्रम के मुताबिक मुकेश कुमार पुत्र दूधनाथ सरोज निवासी पूरे कुन्दन फतेहसाहपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ जो गेटवे कॉलेज आफ फार्मेसी एवं मेडिकल कॉलेज (पता कार्यालय–मीरापुर लौकेयापुर मनगढ़ जनपद प्रतापगढ़) का छात्र था। मुकेश द्वारा सत्र 2021-22 में डी-फार्मा कोर्स किया गया था। मुकेश ने पुलिस को बताया कि कॉलेज के प्रबन्धक आशीष यादव पुत्र शत्रुघन यादव निवासी ग्राम मीरपुर लौकेयापुर मनगढ़ थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ द्वारा यूजीसी मान्यता प्राप्त पीसीआई लिंक ग्रीन कार्ड व 45 हजार वार्षिक छात्रवृत्ति की जिम्मेदारी के साथ छात्र का दाखिला लिया गया था। 

राजस्थान यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री थमाई

छात्र का आरोप है कि डी-फार्मा कोर्स का सत्र पूरा होने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रबन्धक द्वारा सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुनझुन राजस्थान से संबंधित कूटरचित व फर्जी प्रमाण पत्र छात्र मुकेश कुमार को दिये गये। जानकारी होने पर मुकेश द्वारा कॉलेज के अन्य छात्रों के साथ दिनांक 23.06.2024 को कॉलेज के प्रबन्धक आशीष यादव से मिलने कार्यालय पर गया। जहाँ पर कॉलेज के स्टॉफ/बाउन्सर व प्रबन्धक द्वारा छात्रों को भद्दी-भद्दी जातिसूचक गालियां देने, मारपीट करने व धमकी देते हुए 50 हजार रूपये की मांग की गई।

जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा 

अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

Post a Comment

0 Comments

Close Menu