मोबाइल एप पर एक क्लिक से मिलेगा कर्ज, यूपीआई की तर्ज पर यूएलआई, छोटा कर्ज

मोबाइल एप पर एक क्लिक से मिलेगा कर्ज, यूपीआई की तर्ज पर यूएलआई, छोटा कर्ज।


प्रतापगढ़ 27 अगस्त 2024
मयंक शेखर मिश्रा जिला संवाददाता
अखंड भारत दर्पण न्यूज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

यूपीआई की तर्ज पर यूएलआई, छोटा कर्ज लेने वालों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

नई दिल्ली। यूपीआई के जरिये जिस तरह आप एक क्लिक पर कोई भी भुगतान कर देते हैं, उसी तरह आपको अब एक क्लिक पर मोबाइल एप की मदद से कर्ज मिल जाएगा।

इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) यूनिफाइड लैंडिंग इंटरफेस (यूएलआई) प्लेटफॉर्म ला रहा है। विशेष रूप से इसका लाभ यूपीआई की तरह करेगा काम, नहीं होगी दस्तावेज की जरूरत यूएलआई मंच की मदद से आप एप से उसी तरह पिन डालकर कर्ज ले पाएंगे, जैसे यूपीआई में पिन डालकर करते हैं। यूपीआई की तरह यूएलआई भी आपके बैंक खाते से लिंक होगा। इसके लिए बैंक जाकर कागजी कार्यवाही नहीं करनी होगी।

छोटा कर्ज लेने वालों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। इस मंच पर सभी एप सरकार और आरबीआई की निगरानी में होंगे, ताकि ग्राहकों से किसी प्रकार की कोई ठगी न हो।

आरबीआई ने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल फ्रिक्शनलेस क्रेडिट प्लेटफॉर्म का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसी का नाम बदलकर अब यूएलआई किया गया है। इसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा, जिस तरह यूपीआई ने भुगतान प्रणाली को बदल दिया, यूएलआई भारत में कर्ज क्षेत्र में बदलाव की क्षमता रखता है। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu