* *विनेश फोगाट मामले में भारतीय ओलंपिक संघ ने कड़ा विरोध जताया*
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन (100gm) होने की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा है। विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेल रही थी।
स्पर्धा के लिए विनेश का वजन 50 किग्रा होना अनिवार्य था। UWW के नियमों और विनियमों के अनुसार, सभी प्रतियोगिताओं के लिए, संबंधित श्रेणी के लिए प्रत्येक सुबह वजन-माप का आयोजन किया जाता है। अनुच्छेद 11 के अनुसार "यदि कोई एथलीट वजन-माप (प्रथम अथवा द्वितीय) में भाग नहीं लेता है अथवा असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना किसी रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा।"
7 अगस्त 2024 को, 50 किग्रा महिला कुश्ती के लिए वजन का निर्धारण 07:15 - 07:30 पेरिस समय के अनुसार रेपेचेज (repechages) और फाइनल में भाग लेने वाले पहलवानों के लिए किया गया था। विनेश का वजन 50 किलो 100 ग्राम पाया गया। इसलिए वे स्पर्धा के लिए अयोग्य घोषित कर दी गई।
इस मामले को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ (UWW) से कड़ा विरोध दर्ज किया है। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्षा पी. टी. उषा जी भी अभी पेरिस में हैं, प्रधानमंत्री जी ने स्वयं उनसे बात-चीत करके उचित कार्यवाही के लिए कहा है।
विनेश मंगलवार 6 अगस्त को 3 मुकाबले जीतकर 50 kg रेसलिंग ओलिंपिक में फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं। सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को, क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और प्री-क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से मात दी थी। उन्हें बुधवार 7 अगस्त की रात करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिकी रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से मुकाबला करना था।
0 Comments