सिवाना वृत्त पुलिस की टाॅप 10 सूची में शामिल ब्लातसंग, एससी/एसटी एक्ट प्रकरण में वांछित अपराधी गिरफ्तार

फोटो:- सिवाना वृत टाॅप 10 सूची में शामिल ब्लातसंग एससी एसटी प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार 
बालोतरा: भारत पत्र राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा जिला अंतर्गत सिवाना पुलिस ने वृत सिवाना की टाॅप 10 सूची में शामिल बलात्कार एवं एसी/एसटी प्रकरण में  की कार्यवाही वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार, बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि वृत सिवाना पुलिस की टॉप-10 सूची में शामिल, थाना सिवाना में दर्ज ब्लातसंग व एससी/एसटी एक्ट प्रकरण में वांछित अभियुक्त थानाराम को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जिला पुलिस अधीक्षक कंवरिया द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चल रहे विशेष पुलिस अभियान के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव व श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के सुपरविजन में सिवाना थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा  टॉप -10 सूची में शामिल, ब्लातसंग व एससी/एसटी प्रकरण में वांछित अपराधी थानाराम को किया गिरफ्तार।

घटना विवरण :- पीड़िता द्वारा थाना सिवाना पुलिस को गत वर्ष  दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को
पेश लिखित रिपोर्ट पर अन्तर्गत धारा 342, 365, 376 (1) भादंसं. व 3 (2) (v), 3 (1) (w) (ii) एससी/एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर वृताधिकारी वृत बालोतरा द्वारा जांच कार्य शुरु किया गया।

पुलिस कार्यवाही :- उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी थानाराम की दस्तयाबी हेतु सिवाना थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना के आधार पर संभावित स्थानों पर दबिश दू अभियुक्त थानाराम पुत्र हस्तीमल जाति माली उम्र 35 साल पेशा व्यापार निवासी मिठोड़ा को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu