बाड़मेर पुलिस द्वारा नशाखोरी उन्मूलन अभियान ’’म्याउ-म्याउ’’ के तहत कार्यवाही, 11 प्रकरणो में 12 मुलजिम गिरफ्तार 01 ब्रेजा कार, 5 मोटरसाईकल जब्त

आपरेशन म्याऊं म्याऊं अभियान में कुल 177 ग्राम 33 मि.ग्राम स्मैक, 5 ग्राम 88 मि.ग्रा. एमडी, 1 किलो 101 ग्राम अफिम का दूध,997 ग्राम डोडा पोस्त किया बरामद

नशाखोरी के आदतन 203 लोगो से पुछताछ कर 31 लोगो के विरूद्व की निरोधात्मक कार्यवाही

बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान स्टेट ब्यूरो (असरफ मारोठी) जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह मीना IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में युवाओ में बढ़ती नशाखोरी, नशे से समाज व परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के मध्यनजर पुलिस द्वारा नशाखोरी के उन्मूलन हेतु विशेष अभियान दिनांक 12.09.24 से 25.09.24 तक चलाया गया। इस अभियान में जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व नाजिम अली खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सैल बाड़मेर के निकट सुपरविजन में जिले के समस्त वृताधिकारी, थानाधिकारी, डीएसटी टीम बाड़मेर, डीएसबी टीम व डीसीआरबी टीम बाड़मेर को अवैध मादक पदार्थ रखने, बेचने, सेवन व निर्माण करने आदि लोगो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही कर दस्तयाब कर पूछताछ करने का दिया निर्देश।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्देशानुसार बाड़मेर जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानों पर दबीश देकर नशाखोरी के आदतन 203 लोगो को दस्तयाब कर पूछताछ की जाकर 31 व्यक्तियो के विरूद्व धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर नशाखोरी पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया।
अभियान में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 11 प्रकरणो में 12 मुलजिमों को गिरफ्तार कर 1 ब्रेजा कार, 5 मोटरसाईकलें की जब्त, उक्त अभियान में 11 प्रकरण दर्ज कर कुल 177 ग्राम 33 मि.ग्रा. स्मैक, 5 ग्राम 88 मि.ग्रा. एमडी, 1 किलो 101 ग्राम अफिम का दूध, 997 ग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में पुलिस द्वारा सफलता हासिल की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो स्मैक, एमडी, ड्रग्स, अफीम, डोडा पोस्त खरीद फरोख्त की जानकारी होने पर पुलिस के निम्न नम्बरो पर जानकारी देकर आमजू पुलिस का सहयोग करे। जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
1. जिला पुलिस अधीक्षक - 8764504201
2. पुलिस नियंत्रण कक्ष -  9530438100
3. प्रभारी डीएसटी बाड़मेर-  9460517498 
जिले में वर्ष 2024 के दोरान एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस द्वारा अब तक 109 प्रकरणो में 161 मुलजिम गिरफ्तार कर 30 वाहन जब्त करने में सफलता हासिल गई है। वर्ष 2023 में इसी अवधि तक एनडीपीएस एक्ट के 89 प्रकरण दर्ज किये गये जबकि इस वर्ष दर्ज 109 प्रकरणो में जब्त किये गये मादक पदार्थ का विवरण निम्न प्रकार है :-6494 किलो 299 ग्राम डोडा पोस्त, 41 किलो 418 ग्राम अफिम, 320 ग्राम स्मैक, 60 ग्राम 88 मि.ग्रा. एमडी, 509 ग्राम गांजा, 25 किलो 724 ग्राम नशीला पाउडर,18 नशीली टेबलेट पिट एनडीपीएस एक्ट मे बरामद की गई।
पुलिस कार्यवाही :- जिले में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त 12 अपराधियो को चिन्हित कर उनके विरूद्व पिट एनडीपीएस एक्ट (निरूध करने)के इस्तगासे तैयार करवाये जा रहे है। अब तक 3 अपराधियो के विरूद्व इस्तगासे गृह विभाग जयपुर में पेश कर 1 अपराधी को निरूद्व करवाया गया वहीं दुसरे को निरूद्व करवाने की कार्यवाही जारी है।
1. भैराराम पुत्र भागचंदराम जाति विश्नोई निवासी शोभाला दर्शान पुलिस थाना सेड़वा।
2. दौलाराम पुत्र उमेदाराम जाति जाट निवासी मंगले की बेरी पुलिस थाना रागैश्वरी।
3. फौजाराम उर्फ फोजी पुत्र भंवरलाल जाति मेगवाल निवासी धोरीमना पुलिस थाना धोरीमना।
68 एफ एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही :- जिले में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त 9 अपराधियो को चिन्हित कर उनके विरूद्व 68एफ एनडीपीएस एक्ट (सम्पति फ्रिज करने)के इस्तगासे तैयार करवाये जा रहे हैं। अब तक 5 अपराधियो के विरूद्व इस्तगासे तैयार किये जाकर 1 अपराधी का इस्तगासा प्रशासनिक अधिकारी एनडीपीएस नई दिल्ली मे पेश किया जा चुका है। अन्य अपराधियो के विरूद्व सम्पति फ्रिज के इस्तगासे शीध्र पेश किये जाएगें। 
1. पप्पुराम उर्फ नरेश कुमार पुत्र गंगाराम जाति विश्नोई निवासी लुणवा चारणान।
एनडीपीएस एक्ट मे वांछित/ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी :- जिले में एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे तथा ईनामी अपराधी कुल 19 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
एनडीपीएस एक्ट में बाहर के जिलो के वांछित/ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी :- बाहर के जिलो के एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे कुल 08 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर संबंधित जिलो को सुपर्द करने में पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त की गई है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu