रामपुर में कौशल विकास यात्रा को दी हरी झंडी।

हायर एजुकेशन के बाद कैरियर को लेकर असमंजस में रहने वाले युवाओं को नई राह दिखाने में एक बार फिर निकला है आईसेक्ट ऑर्गेनाइसेशन। इसी कड़ी में आज कौशल विकास यात्रा कार्यक्रम रामपुर बुशहर के डिग्री कॉलेज में सम्पन्न हुआ। यात्रा को हरी झंडी कॉलेज के प्रध्यापक टी डी वर्मा व राजेश नेगी ने दी। उनके साथ उनके सहयोगी व अधीक्षक रोशन लाल जोशी व प्राध्यापक विपिन शर्मा आदि मौजूद रहे। रामपुर से इस यात्रा को अब जिला कुल्लू के लिए प्रस्थान किया गया। आईसेक्ट संस्था की ओर से नरेन्द्र भट्ट ने बच्चों को नई शिक्षा नीति के बारे में भी रूबरू करवाया। उन्होंने बच्चों को हायर एजुकेशन के बाद के फायदों के बारे में भी बताया। रामपुर आईसेक्ट संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गुर दास जोशी ने सभी मेहमानों व कॉलेज प्रबंधन का धन्यवाद किया। उन्होंने बच्चों को हायर एजुकेशन व कौशल विकास कार्यक्रम के बारे में भी अवगत करवाया। कौशल विकास नियमों व कौशल विकास कार्यक्रम के बारे में भी छात्रों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हिमाचल सहित सम्पूर्ण भारत में इस तरह की यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।  यात्रा का मकसद बच्चों में कौशल विकास की भावना पैदा करना हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu