यह दृश्य स्वच्छ भारत अभियान की उड़ा रहा धज्जियां।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर :
* हमसफर यूथ क्लब ने कूड़े की सफाई का मुद्दा उठाया
यही कूड़ा-कचरा बीमारियों का प्रजनन स्थल है सोहुंगनी पोधार प्रेप स्कूल विद्यार्थी। 

जालंधर रणवीर क्लासिक पैलेस के सामने मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर कूड़े के ढेर यह दृश्य दर्शाता है कि स्वच्छ भारत अभियान की कार्रवाई वास्तव में जालंधर जिले में कहां तक पहुंची है।
हमसफर यूथ क्लब के मुख्य पदाधिकारी रोहित भटोआ ने कहा कि नेशनल हाईवे की सड़क पर ऐसी तस्वीर नगर निगम, जालंधर हाईवे और जिला जालंधर प्रशासन की जिम्मेदारी और हकीकत को बयांन कर रही है हमसफर यूथ क्लब की ओर से यह तस्वीर आपके सामने पेश की जा रही है, जिससे साफ पता चलता है कि संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को कितनी अच्छी तरीके से निभा रहे हैं।
हमसफर यूथ क्लब की निदेशक पूनम भटोआ ने बताया कि बरसात के मौसम में जहां कूड़े-कचरे का ढेर लगा रहता है, ऐसे स्थानों पर डेंगू बैक्टीरिया जैसी अनेकों बीमारियां पनपने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है, जहां साफ-सफाई बेहद जरूरी है, जिससे इन बीमारियों से शहरवासियों को बचाया जा सके,पौधर प्रेप इंटरनेशनल स्कूल नर्सरी के छात्र सोहुंगनी ने कहा कि जब भी मैं अपने माता-पिता के साथ स्कूल जाती हूं तो मुझे इस सड़क से गुजरना पड़ता है जिसके कारण मुझे इस सड़क से आते और निकलते समय अपना चेहरा ढंकना पड़ता है उस नन्ही बेटी द्वारा यह भी बताया गया कि मेरे साथ आने-जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है जिसे जल्द से जल्द साफ किया जाना चाहिए।  
हमसफर यूथ क्लब समूह के पदाधिकारियों द्वारा जालंधर म्यूनिसिपल और हाईवे अथॉरिटी से अपील की गई है कि इसे जल्द से जल्द इस गंदगी को साफ किया जाए ताकि बरसात के मौसम में इसकी हालत और खराब न हो और इनसे पैदा होने वाली बीमारियों को पनपने से रोका जा सके इस अवसर पर हमसफर यूथ क्लब के मुख्य पदाधिकारी रोहित भटोआ निदेशक पूनम भटोआ पोधर प्रेप इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सोहनगानी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu