लायलपुर खालसा कॉलेज के एन एस एस यूनिट द्वारा चलाया सफाई अभियान।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर :
* नगर निगम सिहत विभाग जालंधर व हमसफ़र युथ क्लब ने मिलकर किया सहयोग।
जालंधर,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशन में एनएसएस इकाई लायलपुर खालसा कॉलेज ने नगर निगम, जालंधर और हमसफर यूथ क्लब के सहयोग से एन एस एस के स्थापना दिवस पर स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छता शिविर का आयोजन किया।
प्राचार्य डॉ. जसपाल सिंह ने अभियान की शुरुआत की और स्वयं सेवकों को इस राष्ट्रीय आंदोलन में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उन्हें इन सामाजिक गतिविधियों के प्रभाव को बढ़ाने के लिए समुदाय को इन अभियानों में शामिल करने की मशवरा दीया। 
उन्होंने कहा कि परिस्थितिकी को स्वच्छ और हरित बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान बहुत महत्वपूर्ण हैं। 
एन एस एस के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सतपाल सिंह ने बताया कि स्वच्छता शपथ लेने के बाद प्लॉग रन के स्वयंसेवकों ने फ्लाईओवर से बीएसएफ चौक तक सड़क किनारे प्लास्टिक एकत्र किया। 
इस अभियान के दौरान जीटी रोड, पंजाब राज्य बिजली बोर्ड, पुलिस स्टेशन, एन वाई के एस रोड, कॉलेज परिसर आदि क्षेत्रों की सफाई की गई। बाद में राहगीरों को इस अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता के नारे लगाते हुए एक रैली भी निकाली गई। एन एस एस स्वयं सेवकों ने प्लास्टिक को थैलियों में एकत्र किया और निगम अधिकारियो द्वारा कूड़ा इक्ट्ठा करने वाली बैन में कूड़े को एकत्रित किया गेया। इस अभियान के दौरान श्री गुरदियाल सिंह सैनी, एम सी जे से श्री जतिंदर, हमसफ़र यूथ क्लब से श्री रोहित पूनम दिव्य बसरा कुलतार उमेश लाल और 75 से अधिक स्वयंसेवकों ने इस जन अभियान में भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu