एल0आई0सी0 की 68 वीं वर्षगांठ पर मुख्य प्रबंधक ने अभिकर्ता एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित

 एल0आई0सी0 की 68 वीं वर्षगांठ पर मुख्य प्रबंधक ने अभिकर्ता एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित


प्रतापगढ़ 2 सितम्बर 2024

मयंक शेखर मिश्रा जिला संवाददाता
अखंड भारत दर्पण न्यूज प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़। भारतीय जीवन बीमा निगम की 68 वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में मुख्य प्रबंधक दीपक चावला ने निगम को विभिन्न रूपों में सहयोग करने के लिए पूर्व बाल न्यायाधीश डा0 दयाराम मौर्य रत्न एवं समाजसेवी आनन्द मोहन ओझा सहित निगम के अभिकर्ताओं एवं कर्मचारियों को सारस्वत अभिनंदन के साथ स्मृतिचिन्ह से विभूषित कर सम्मानित किया। एक्सिस बैंक एवं आई0डी0बी0आई0 बैंक के अधिकारियों को भी उक्त अवसर पर मुख्य प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया।


उक्त अवसर पर मुख्य प्रबंधक दीपक चावला ने उपस्थित अतिथियों के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तथा उन्होंने कहाकि निगम को निरंतर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए समय के अनुकूल चलने की आवश्यकता है। उन्होंने देश के आर्थिक विकास में निगम के योगदान के साथ निगम के उत्पादों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए प्रकाश डाला।

विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य ने वर्ष 1956 में निगम की स्थापना से अब तक की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराया। डा0 दयाराम मौर्य रत्न ने उक्त अवसर पर कहाकि भारतीय जीवन बीमा निगम ने आज वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान कायम की है और इसका मनुष्य के जीवन के साथ भी महत्व है और उसके बाद भी महत्व है। डा0 रत्न ने कहाकि निगम को इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए इसके अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अभिकर्ताओं ने जो अभूतपूर्व प्रयत्न किया है वे सभी बधाई के पात्र हैं।

उक्त अवसर पर प्रबंधक प्रशासन सुरेश कुमार मिश्र, उमा शंकर लाल श्रीवास्तव प्रबंधक प्रशासन, सहायक शाखा प्रबंधक पंकज सिंह एवं आशीष मौर्य, मो0 शकील जाफरी, बी0 के0 त्रिपाठी, आर0पी0 सिंह प्रोग्रामर तथा तमाम महिला एवं पुरुष कर्मचारियों एवं अभिकर्ताओं ने समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

समारोह के अंत में कार्यक्रम के संचालक विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu