मुख्यातिथि सारिका ब्रांच मैनेजर यूको बैंक रामपुर ने बैंकिंग योजनाओं की जानकारी तकलेच स्कूल में चल रहे एन. ऐस. ऐस. कैंप के छठे दिन स्वयंसेवियों के साथ सांझा की।

 


गर दास जोशी।

संवाददाता रामपुर बुशैहर।

ज़िला शिमला के रामपुर बुशैहर के तकलेच क्षेत्र में स्थित पीएम श्री राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन सारिका शाखा प्रबंधक यूको बैंक ने विद्यार्थियों को बैंक की योजना के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की । उन्होंने बताया कि बैंकों के माध्यम से फ्रार्ड होने के कारण जो भी जमा पूंजी लूट जाती है उसके बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फ्राड होने की स्थिति में ओ टी पी किसी के साथ सांझा न करे;ताकि इससे बचा जा सके।राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम अधिकारी गोविंद शाक्या ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। पाठशाला के उप प्रधानाचार्य अजित सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट किया। प्रोग्राम अधिकारी गोविंद शाक्या ने बताया कि इन सात दिवसीय शिविर में स्कूल परिसर की स्थाई एवं अन्य गतिविधियां करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के हर कार्यकर्ता को इन कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए । पाठशाला के प्रधानाचार्य अजित सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि योजना के प्रत्येक विद्यार्थी इस शिविर के दौरान अपने व्यक्तित्व का विकास करके देश के उत्थान हेतु अपना योगदान देते हैं। इस अवसर पर प्रोग्राम अधिकारी ममता कायथ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu