किरण बाज़ार में पैदल रास्ता बना राहगीरों के लिए खतरे का सबब,कब होगी मुरम्मत राम जाने?

 


आनी,16 अक्तूबर।

डी. पी. रावत।

ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के अंतर्गत आनी कस्बे में किरण बाज़ार में पैदल रास्ता राहगीरों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है।

बतातें चलें कि आनी बाज़ार से गुज़रने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर किरण बाज़ार के पास जालीनुमा सुरक्षा दीवार  पिछली बरसात(जुलाई 2023) में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी;उसके बाद  राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आनी उप मण्डल ने वहां पर लोहे के एंगल, ग्रिलों व चादरों से पैदल रास्ता (शिमला शहर की तर्ज़ पर फुटपाथ) निर्मित किया था। इस बरसात(जुलाई 2024) में भूस्खलन होने से उक्त पैदल रास्ता आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। वर्तमान समय में उक्त रास्ते में सुरक्षा दीवार न होने के कारण सदा वहां से गुज़रने वाले मुसाफिरों को खतरा बना हुआ है। जहां थोड़ी सी लापरवाही किसी भी राहगीर की जान ले सकती है।

 इसकी मुरम्मत की ओर न तो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और न प्रशासन का ध्यान है। कब इसकी मुरम्मत होगी राम जाने...?

Post a Comment

0 Comments

Close Menu