डी.पी.रावत।
निरमण्ड,27 अक्तूबर।
हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों के अलावा गैर सरकारी,आउटसोर्स कर्मचारियों को इस बार दिवाली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु की सरकार ने इस बार 28 तारीख को वेतन देने का निर्णय लिया गया है जो कि एक ऐतिहासिक निर्णय है जिसका ग्राम रोजगार सेवक संघ हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित संगठन मंत्री उषा देवी समेत समूचा ग्राम रोज़गार सेवक संघ हिमाचल प्रदेश भी स्वागत करता है और साथ ही मुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास विभाग से भी समस्त ग्राम रोजगार सेवको को यह आशा है कि हिमाचल प्रदेश के समस्त कमर्चारियों की तरह समस्त ग्राम रोजगार सेवक हिमाचल प्रदेश को भी इस बार दीवाली के शुभ त्योहार पर 28 तारीख को वेतन मिल जाये और साथ ही यह भी आशा करते है कि ग्राम रोजगार सेवकों की जो मांगे लंबित पड़ी है उनको भी पूरा किया जाए जैसे दैनिक भोगी कर्मियों का चार साल पूरा होने पर उनको रेगुलर वेतनमान का न मिलना,जो फिक्स अमाउंट के कर्मचारी है उनको भी वेतन वृद्धि होनी चाहिए इसके अलावा अपनी नौकरी के दौरान कुछ ग्राम रोज़गार सेवक खत्म हो चुके है उनके परिवार को करुणामूलक आधार पर नौकरी मिलना इसके अतिरिक्त समस्त ग्राम रोज़गार सेवकों के उज्जवल भविष्य हेतु समस्त ग्राम रोजगार सेवकों को ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त चले पदों के उपर समायोजन करने की भी गुहार लगाई।गौ
रतलब है कि उषा देवी वर्तमान में विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत त्वार,निशानी व बडीधार में ग्राम रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है।
0 Comments