आनी बिजली बोर्ड कर्मियों व पेंशनर्स ने धरने में रखी मांगे - ओ.पी.एस. को जल्द लागू,आउटसोर्स ड्राइवर्स व इंजीनियर्स के पदों को तुरन्त बहाल करे सरकार! अन्यथा होगी टूल डाउन और पेन डाउन हड़ताल।

 आनी बिजली बोर्ड कर्मियों व पेंशनर्स ने धरने में रखी मांगे - ओ.पी.एस. को जल्द लागू,आउटसोर्स ड्राइवर्स व इंजीनियर्स के पदों को तुरन्त बहाल करे सरकार! अन्यथा होगी टूल डाउन और पेन डाउन हड़ताल।


डी.पी.रावत।

आनी, 28 अक्टूबर। 

आज पूरे प्रदेश भर में बिजली कर्मचारी, अभियन्ता व पेन्शनर ने कार्यालयों के बाहर मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। यहां आनी में डिवीजन ऑफिस के प्रांगन में सैंकड़ों कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर जॉइंट फ्रंट से ई0 फुल चंद हरनोट वरिष्ट अधिशाषी अभियंता के अतिरिक्त झाबे राम शर्मा मुख्य संगठन सचिव हिमाचल प्रदेश स्टेट्स इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्प्लॉयज यूनियन पेंशनर फोरम से नवल ठाकुर व आउट सोर्स से रविन्द्र ठाकुर यथा आनी डिविजन के कर्मचारियों तथा पेंशनर साथियों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज की


इस अवसर पर राज्य जॉइंट फ्रंट के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर के दिशा निर्देशों के अनुसार कहा कि दीपावली महोत्सव को देखते हुए आंदोलन कुच्छ दिन के लिए टाला गया है और सरकार को 15 दिन का और समय दिया गया है। अगर इस बीच सरकार इन मुद्दों का कोई समाधान नहीं करती तो फ्रंट एक बड़े एलान *tool down & pen down* की ओर आगे बढ़ेगा जिसकी दिनांक दिवाली के बाद अधिसूचित कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu