रोशनाबाद जेल से भागे थे दो कैदी, हरिद्वार पुलिस ने मदद करने वाले दो और पकड़े।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* जेल से फरार कैदियों को वाहन व कैश उपलब्ध कराने व आश्रय देने के हैं गंभीर आरोप।

* एक मददगार को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका जेल।

"जो भी इनकी मदद करेगा सबको जेल भेजेंगे, जल्दी ही जेल से भागे इन दोनों को भी पकड़ा जाएगा :: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हरिद्वार पुलिस"
बीते 11 अक्टूबर को जेल परिसर में आयोजित की जा रही रामलीला के दौरान जिला कारागार हरिद्वार से भागे कैदी पंकज एवं विचाराधीन बंदी राजकुमार की तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

उक्त प्रकरण में भागे कैदियों की मदद करने पर एक अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
इसी कड़ी में हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार कड़ी मेहनत करते हुए इस्माइलपुर लक्सर निवासी 02 और युवकों को पकड़ा है जिनके द्वारा भागे हुए दोनों कैदियों को आश्रय देने व भागने के लिए बाइक व नगदी उपलब्ध कराई गई और सोच रहे थे कि किसी को कानो कान पता भी नहीं चलेगा लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस की निगाहों से बच न सके और अब खुद उसी जेल में पहुंच गए जिस जेल से ये दोनों कैदी भागे थे।

एसएसपी एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हरिद्वार पुलिस द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जो कोई भी जेल से भागे इन कैदियों की मदद करेगा उसका जेल जाना तय है आज नहीं तो कल, हम इन दोनों (पंकज व राजकुमार) को पकड़ ही लेंगे।

• विवरण आरोपित-

1- नितिन कुमार पुत्र चंद्रकिरण निवासी इस्माइलपुर कोतवाली लक्सर।
2- बॉबी पुत्र सुखपाल निवासी उपरोक्त।

बरामदगी :-
1- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
2- मोबाइल
3- सीसीटीवी फुटेज।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu