कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की ठोस लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा भेजा जेल।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* तीन वाहन चोरों से 08 दोपहिया वाहन व 01 मोटर साईकिल के पार्ट्स बरामद, 06 मुकदमों का हुआ खुलासा।

* हरिद्वार "श्यामपुर" पुलिस की सतर्क निगाहों से गिरफ्त में आए 03 शातिर वाहन चोर।

एसएसपी हरिद्वार पुलिस प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा विगत कुछ समय में बढ़ी वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम हेतु समय-समय पर पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए कि पुलिस अपनी रणनीति में परिवर्तन लाते हुए जनपद में पूर्व में एवं वर्तमान में सक्रिय सभी वाहन चोरों के रिकॉर्ड को खंगाला जाए, पुलिस आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए भी पता करे कि इनके काम करने का तरीका क्या है, किस एरिया को ज्यादा टारगेट करते हैं इत्यादि साथ ही पुलिस के मुखबिरों को सक्रिय कर कैसे इन तक पहुंचा जा सकता है आदि अनेक महत्वपूर्ण बातों पर लगातार की जा रही मॉनिटरिंग के बाद हरिद्वार पुलिस को आए-दिन इस दिशा में लगातार सफलता मिल रही है।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर वाहन चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश किया है। एक्टिव थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों दीपक, जायेद व मुकेश बिष्ट उर्फ रैपर को चोरी की 05 मोटरसाइकिलों व चोरी की मोटरसाइकिल का इंजन व टंकी बरामद करने में सफलता हासिल की।

अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की 03 अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया।

अभियुक्त मुकेश बिष्ट दसवीं पास है और गाने का शौक रखता है इसीलिए उपनाम रैपर के नाम से जाना जाता है जो अपने खर्चे पूरे करने के लिए इस प्रकार की चोरियों को अंजाम देता है/था। अभियुक्त दीपक पुत्र रमेश 12वीं पास है और सिलाई का काम करता है लेकिन ऊंची महत्वाकांक्षा के चलते इस प्रकार की चोरियां करता है। जायद पुत्र खलील दसवीं पास है और मोटरसाइकिल का मैकेनिक है जो कुछ ही सेकंड में मोटरसाइकिल के किसी भी पार्ट को खोल/बंद कर देता है लेकिन अपने इस हुनर को गलत दिशा देने एवं गलत संगत के कारण आज जेल जा रहा है। इनके साथी मनीष एवं निकित की तलाश में हरिद्वार पुलिस की टीम जुटी हुई है।

थाना श्यामपुर पुलिस की इस शानदार सफलता पर स्थानीय
जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है।

नाम पता अभियुक्त :- 

1- दीपक पुत्र रमेश निवासी ग्राम गैण्डीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार।

2- जायेद पुत्र खलील मलीक निवासी ग्राम इंद्रानगर गैण्डीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार 3- मुकेश बिष्ट उर्फ रैपर पुत्र राजेंद्र बिष्ट निवासी ग्राम हुडाणा।

थाना लंबगाव टिहरी गढवाल हाल निवासी गैण्डीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu