अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/पटियाला : बीते दिनों स्वास्थ्य एवं परिवार भलाई विभाग,पंजाब सरकार एवं पंजाब राज्य ब्लड ट्रांसफ्युजन कौंसिल द्रारा राष्ट्रीय रक्तदान दिवस को समपि॔त सम्मान समारोह का अयोजन पटियाला में किया गया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य मेहमान कैबिनेट मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार भलाई मंत्रालय) डा.बलबीर सिंह, विरेन्द्र शर्मा स्पेशल सेक्रैटरी, स्वाथ्य विभाग, डा.बोबी गुलाटी अतिरिक्त प्रोजेक्ट डायरैक्टर, पंजाब सरकार, डा.सुनिता देवी, ज्वांइट डायरैक्टर, सुरिन्द्र सिंह,अतिरिक्त डायरैक्टर आदि जालंधर के समाज सेवक हृदयेश सोनी, लाइफ मेंबर को रक्तदान करने हेतु व समाज में दी जा रही प्रशंसनीय सेवाएं देने हेतु सम्मानित किया गया। हृदयेश सोनी ने बताया कि यह प्रेरणा मुझे अपने माता-पिता से मिली है, सोनी ने कहा कि मेरे पिता जितेन्द्र सोनी द्वारा 167 बार रक्तदान कर एक रिकार्ड कायम किया हुआ है और मैं भी उन्हीं के पद-चिन्हों पर चलकर जरुरतमंद के लिए रक्तदान करुगां और जरुरतमंद की हर सम्भव मदद करुगां, सोनी ने बताया कि उनके पिता जितेन्द्र सोनी के अच्छे संस्कारों की वजह से मेरे साथ साथ मेरे अनुज भाई जयेश सोनी का भी समाज सेवा में काफी अग्रनिय योगदान है। इसके इलावा हृदयेश सोनी ने बताया कि मेरी भुआ , ताया , चाचा , बहनें और भाई सभी रक्तदान करते है।
0 Comments