आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों तथा खिलाड़ियों के सम्मान और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व प्रदेश के इतिहास में पहली बार हिमाचल प्रदेश सरकार ने अंतररायष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक, और पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये, सिल्वर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगले माह मुख्यमंत्री और वे स्वयं प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के ऐसे खिलाड़ियों को हासिल उपलब्धि के लिये सम्मानित करेंगे और 15 करोड़ प्रोत्साहन राशि वितरित करेंगे।
आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा शुक्रवार को जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के जालग में उत्तर भारतीय क्षेत्रीय सीमा सुरक्षा बल शहीद एएसआई मोहन सिंह की स्मृति में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय खिलाड़ियों को उचित मानसम्मान और प्रदेश खेलों का बेहतर माहौल उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों को योग्यता के अनुसार सरकारी सेवा में भी शामिल किया जा रहा है।
आयुष मंत्री ने बलिदानी मोहन सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पूरा देश बलिदानी मोहन सिंह की शहादत को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि बलिदानी के पैतृक गांव में शहादत को नमन करने और उनकी स्मृतियों को हमेशा संजोय रखने के लिए इस भव्य आयोजन से समाज को प्रेरणा मिलेगी साथ बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
उन्होंने कहा कि नवंबर 15, 16 और 17 को पंचरुखी में राज्य स्तरीय यशवंत सिंह परमार मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यहां उपस्थित खिलाड़ियों को भी इस प्रतियोगिता शामिल होने आह्वान किया। उन्होंने जालग में भी बहुउद्देश्यीय खेल परिसर बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने जालग सड़क के टारिंग, युवा क्लब जालग को 31 हजार और यहां उपस्थित सभी महिला मंडलों को अगले वित्तीय वर्ष में 10- 10 हजार देने की घोषणा की।
दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल और पंजाब की 8 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 35 हजार, द्वितीय विजेता को 25 हजार रुपये की धन राशि के साथ ट्रॉफी और सीरीज बेस्ट खिलाड़ी को 2100, बेस्ट सेट्टर को 1100, बेस्ट अटैकर को 1100 रुपए तथा मैन ऑफ फाइनल मैच को 1100 इनाम की राशि दी गई।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सोनू रुकवाल, बलिदानी मोहन सिंह की धर्मपत्नी संसारो देवी, बलिदानी विवेक की धर्मपत्नी प्रियंका देवी, जोन अध्यक्ष ओपी धीमान, युवा क्लब के अध्यक्ष राकेश पटियाल, प्रवीण मल्होत्रा, मनबीर कटोच, रमेश राणा, अर्जुन पटियाल, सिरमौर कटोच, रितु पटियाल, सुनीता सूद, सिंपी, आशा कल्होत्रा, बिंता ठाकुर, अनिता रुकवाल, अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा और सुरजीत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments