2 नवंबर,आनी।
डी. पी. रावत।
ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र के आनी कस्बे में तीन दिवसीय सिराज उत्सव एवं लवी मेला आनी का देव आगमन के साथ श्रीगणेश हुआ।
चार गढ़ों के अधिष्ठाता देवता शम श्री महादेव, जांजा गढ़ के प्रमुख देवता कुंगशी महादेव पनेउई नाग और कुल क्षेत्र महादेव के हज़ारों हारयानों, श्रद्धालुओं व देवलुओं ढोल, नगाड़े,नर्सिंगों,करनालों,देव वाद्य यंत्रों की थाप पर नाचते गाते हुए मेले में शामिल हुए।
राजा रघुबीर सिंह मैमोरियल स्टेडियम में सजे मंच पर स्थानीय स्कूलों और कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मेला मैदान में कई दुकानें सज चुकी हैं।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे मोहन लाल ब्राकटा मुख्य संसदीय सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि आनी,करसोग,रामपुर बुशैहर और रोहड़ू चारों विधान सभा क्षेत्रों में सांस्कृतिक समानताएं काफ़ी हैं;जैसे: खान पान,पहनावा,देव संस्कृति आदि। उन्होंने आनी की आम जनता को शिमला में यथा संभव उचित कार्य करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बंसी लाल पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी आनी,चंद्रमोहन सूद,धनी राम ठाकुर, एस पी ठाकुर आदि कांग्रेस नेता और आनी के विभिन्न विभागाध्यक्ष नरेश वर्मा एसडी एम,चंद्रशेखर कायत डीएसपी, डॉ.बीपी मेहता बीएमओ, एक्स ई एन जल शक्ति विभाग आदि मौजूद रहे।
0 Comments