राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तरीय बैठक मनाली में आयोजित।


 राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तरीय बैठक मनाली में आयोजित।

मनाली,12 नवम्बर।

राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय स्तरीय बैठक मनाली के होटल पिकाडिली में आयोजित की गई। मीटिंग की  अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ ज्योत्सना जैन ने की।उन्होंने मीटिंग दौरान जितने भी पदाधिकारी आये थे;सबका धन्यवाद किया और सबको बेटियाँ फ़ाउंडेशन की प्रत्येक गतिविधि के साथ अवगत कराया गया। मीटिंग में  हिमाचल प्रदेश के साथ साथ दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, उतर प्रदेश, हरियाणा , कलकता ओर मेरठ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में पूर्व मंत्री हिमाचल सरकार गोविंद सिंह ठाकुर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन संस्था के हरेक कार्यक्रम की जमकर तारीफ़ की और सभी पदाधिकारियों  के साथ साथ संस्था के उज्जल भविष्य की कामना की।ज़िला कुल्लू अध्यक्ष सुषमा ठाकुर और उनकी पूरी टीम ने आये हुए सभी सदस्यों का देवभूमि हिमाचल में फूल मालाओं और पारंपरिक बाध यंत्रों सहित  स्वागत किया।


राष्ट्रीय स्तर की मीटिंग में  एडवोकेट छविंद्र ठाकुर, भूपिंदर सिंह निदेशक स्पीड बाथ टक दिल्ली वशिष्ठ अतिथि,बेटियां फाउंडेशन, राष्ट्रीय को-ऑडिनेटर संदीप चौधरी, एडवोकेट के एल सिंघल, एम डी प्रांजल जैन, अशोक कुमार विशेष अतिथि उपस्थित रहे। बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में किए गये बेटियां फाउंडेशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। स्टेट को-ऑडिनेटर महिला विंग मीरा आचार्य ने मुख्यातिथि व गणमान्य अतिथियों को हिमाचली संस्कृति टोपी और मफ़लर सहित सभी को सम्मानित किया।


मीटिंग का संचालन हिमाचली एंकर संदीप चौधरी ने किया।मीटिंग में दिल्ली से वर्मा सोनिया , रेणु शर्मा , अनीता , मोहित धीमान, अरबाज , हरियाणा से प्रेमलता सोनी, पंजाब से बलजीत सिंह, जगदीश कौर , नीलम शर्मा , पश्चिम बंगाल से रिया दास,मेरठ से यशस्वी धमन , लक्ष्मी गिरी , पूनम गोस्वामी, मनीषा जैन , शिवा गुप्ता, महेश कुमार वर्मा , दीपा जैन , इंदु तोमर, जुली सिंह कंचन रानी ,

हिमाचल प्रदेश पदाधिकारी सुनीता राणा , पूजन भंडारी , मीरा आचार्य , संजीव गुप्ता , दीप लाल भारद्वाज, चंद्रमणि , सुरेंद्र पॉल , हरीश वालिया , आर के वालिया, जिला कुल्लू से अध्यक्ष सुषमा ठाकुर, रमा कांडा, सुमन कारपा सूद एमक्लिक, विजय ठाकुर, अनु शर्मा, सावित्री ठाकुर , घमीर ठाकुर, रोहित ठाकुर, रोजी गुप्ता , हेमलता ,

मनी राम गीतिका शर्मा, कर्मा बौद्ध,राज कुमार , अमन देवरानी , सुनील कुमार , कांगड़ा से ललिता वशिष्ठ, शैल भारती पराशर, सीमा अवस्थी, भरत रोजला,कुसुम पठानिया , जयवीर सिंह, राज कुमार, मंडी से लता  पठानिया, हाकम पठानिया, नीलम धीमान, शांति, मीना कुमारी , विजय कुमार, भोला देवी , रीना ठाकुर, रजनी देवी , विनय कुमार, विनोद कुमार, प्रोमिला ठाकुर, शिमला से मुस्कान तनवर, हमीरपुर से शिव कुमार वर्मा, प्रवीण कुमार उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu