होटल में रहने के क्या नियम हैं? अनमैरिड कपल रूम बुकिंग कैसे कर सकते हैं?

 


छोटे शहरों में होटल में रहने वाले अनमैरिड कपल को कमरा नहीं मिलता। आपको बताते हैं अनमैरिड कपल और होटल बुकिंग नियम। आप किसी भी होटल में रूम बुक कर सकते हैं। आजकल, सोशल मीडिया के उपयोग से व्यक्तिगत गोपनीयता पर काफी खतरा मंडराने लगा है। आप कहीं जाते हैं तो आपको पता नहीं है कि कौन चुपके आपका वीडियो बना रहा है। अब कपल्स को आम जगह पर मिलना भी बहुत मुश्किल हो गया है। इसलिए अब कपल्स आराम से होटल में मिलते हैं। बैठकर बातचीत करके समय बिताते हैं। 

कपल्स को बड़े शहरों में होटल बुक करने में कोई परेशानी नहीं होती। वहीं कपल को शादीशुदा होने पर छोटे शहरों में भी कोई परेशानी नहीं होती। लेकिन यह छोटे शहरों में मुश्किल हो जाता है क्योंकि कपल अनमैरिड है। होटल में उन्हें कमरा नहीं मिलता। इसलिए आपको बताते हैं अनमैरिड कपल और होटल बुकिंग नियम। आप किसी भी होटल में रूम बुक कर सकते हैं। अनमैरिड कपल के लिए है कोई अलग रूल?


अगर आप अनमैरिड है और आप किसी होटल में अपनी गर्लफ्रेंड या बाॅयपफ्रेंड के साथ रूम बुक करने जा रहे हैं. तो क्या उसके लिए अलग रूल फॉलो करने होंगे. तो आपको बता दें ऐसा बिल्कुल नहीं है अगर किसी होटल में कमरा खाली है तो आपको बस होटल में जाकर रूम के लिए डिमांड करनी है. होटल वाला भी आपको सिर्फ इसलिए मन नहीं कर सकता कि आप अनमैरिड हैं।

अनमैरिड कपल्स के लिए कोई अलग नियम नहीं बनाया गया है। आपके मौलिक अधिकारों का हनन होगा अगर होटल आपको कमरा देने से इनकार करेगा। यही कारण है कि आप होटल मालिक की शिकायत कर सकते हैं। लेकिन होटल आपको कमरा देने से मना कर सकता है। अगर अनमैरिड कपल में से कोई भी 18 साल से कम का है तो इसलिए किया जा सकता है।

जब आप होटल में कोई रूम चाहते हैं। इसलिए, आपको होटल में वैलिड आईडी प्रूफ देना होगा। उस आईडी प्रूफ से आपकी पहचान और एज वेरीफाई होती है। लेकिन बहुत से लोग अपनी पहचान छिपाने के लिए आईडी प्रूफ नहीं देते। अगर आप ऐसा करते हैं, होटल वाला आपको रूम देने से मना कर सकता है, भले ही आप मैरिड या अनमैरिड हों। 


अनमैरिड कपल को पुलिस पकड़ सकती है क्या?


अक्सर अनमैरिड कपल का किसी होटल में रूम बुक करके साथ वक्त बिताना कोई जुर्म नहीं है. 18 साल से ऊपर का कोई भी नागरिक भारत में अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी जीने का हकदार है. अगर आप अनमैरिड हैं और अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ होटल में रूम लेकर क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाह रहे हैं. तो आप को कोई नहीं रोक सकता. अगर ऐसे में पुलिस होटल में आकर आपसे पूछताछ करती है और अपने घर वालों का नंबर देने के लिए कहती है. तो आप नंबर बिल्कुल ना दें. आप पुलिस वालों को अपनी आईडी दिखा सकते हैं. ऐसे में पुलिस आपके साथ कुछ नहीं कर सकती. 




Post a Comment

0 Comments

Close Menu