बुधवार को होली से चंबा जा रही HRTC की बस का जांघी के समीप अचानक टायर खुल गया। इस दौरान गाड़ी में 25 से 30 सावरिया मौजूद थी। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक उस समय चालक ने गाड़ी को धीमा चलाया हुआ था वरना कोई बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी सुबह 11:00 बजे होली से चंबा को निकली थी कि अचानक जांघी के पास टायर की हब टूट गई और बस का टायर दूर जाकर गिरा। गौरतलब है कि पिछले कई समय से भरमौर और होली रूट पर निगम द्वारा पुरानी व खटारा बसें भेजी जा रही है। हालांकि कुछ दिन पहले करीब आधा दर्जन बसें बीच सड़क पर खड़ी हुई देखी जा सकती थी। कई बार खटारा बसें भेजने व बसों के अंदर बारिश का पानी गिरने का वीडियो भी सवारियां सोशल मीडिया पर वायरल कर चुकी हैं।
पहाड़ी वह दुर्गम क्षेत्र होने के चलते कई बार क्षेत्र के लोग यहां पर नई बसे भेजने की गुहार प्रशासन व विभाग से लगा चुके हैं।
0 Comments