शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर पीएम श्री विद्यालय एवं कन्या विद्यालय के संयुक्त वार्षिक जलसे में बतौर मुख्यातिथि पधारे।

 


▶️ऑडिटोरियम निर्माण के लिए अगले वित्त वर्ष में बजट का प्रावधन किया जाएगा।

▶️कुंगश, लगौटी, कोठी स्कूल के लिए भी शीघ्र बजट प्रदान किया जाएगा।

▶️आनी से भी बच्चे विदेशों में एक्सपोजर विजिट के लिए भेजे जायेंगे।

▶️15 हज़ार पदों की स्वीकृति केबिनेट द्वारा दी गई है जिसमें स्कूल, कॉलेज के अध्यापकों के पद भरे जायेंगे।

▶️शैक्षणिक सत्र के दौरान कोई तबादला अध्यापकों का न हो ताकि बच्चों को पढ़ाई पर प्रतिकूल असर न पड़े।

▶️वित्त वर्ष में 9860 करोड़ के लगभग बजट शिक्षा विभाग को बजट आबंटित किया गया है।

▶️आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के स्कूल भवन का टेंडर प्रक्रिया शीघ्र करने के निर्देश दिए।



डी. पी. रावत।

आनी,28 नवम्बर।

ज़िला कुल्लू के पिछड़े विकास खण्ड आनी के तहत आनी कस्बे में स्थित राजकीय पीएम श्री (बालक)वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय (बालिका) वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आनी मेला मैदान रानी बेहड़ा में संयुक्त वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। जिसमें प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के हित में लगातार कार्य कर रही है, इसके तहत करीब 2 सालों में शिक्षा विभाग में हज़ारों पदों को भरा गया है। ये प्रक्रिया लगातार जारी है। वर्तमान में प्रदेश में 15 हज़ार से अधिक शिक्षण संस्थान हैं। इस वित्त वर्ष में 9860 करोड़ के लगभग बजट शिक्षा विभाग को बजट आबंटित किया गया है।


उन्होंने सरकार के गुणात्मक शिक्षा पर प्रमुखता देने के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार द्वारा 32 सौ के लगभग अध्यापक हाल ही में नियुक्त किए हैं तथा सरकार ने निर्णय लिया है कि शैक्षणिक सत्र के दौरान कोई तबादला अध्यापकों का न हो ताकि बच्चों को पढ़ाई पर प्रतिकूल असर न पड़े।



उन्होंने कहा कि 15 हज़ार पदों की स्वीकृति केबिनेट द्वारा दी गई है जिसमें स्कूल, कॉलेज के अध्यापकों के पद भरे जायेंगे।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रावधानों के अनुसार आनी से भी बच्चे विदेशों में एक्सपोजर विजिट के लिए भेजे जायेंगे।



उन्होंने आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के स्कूल भवन का टेंडर प्रक्रिया शीघ्र करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कुंगश, लगौटी, कोठी स्कूल के लिए भी शीघ्र बजट प्रदान किया जाएगा।



भविष्य में यहां भव्य ऑडिटोरियम निर्माण के लिए अगले वित्त वर्ष में बजट का प्रावधन किया जाएगा।


जहां संख्या कम है वहां पर स्कूलों को मर्ज करेंगे ताकि संसाधनों का बेहतर लाभ सभी को मिल सके।



उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए प्रत्येक प्रस्तुति को 15 हज़ार प्रदान किए।


शिक्षा मंत्री ने स्कूल को बधाई देते हुए कहा कि


आनी के दोनों राजकीय स्कूल शैक्षणिक व सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।



 उन्होंने कहा कि इस स्कूल से कई प्रतिभाएं निकली हैं जिन्होंने प्रदेश का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में चमकाया है ।


इस मौके पर विधायक आनी लोकेंद्र कुमार,बुद्धि सिंह ठाकुर वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी, पूर्व विधायक किशोरी लाल सागर,यूपेंद्र कांत मिश्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी बंसी लाल और परस राम चौहान, महासचिव बीसीसी,सतपाल ठाकुर विजया कंवर अध्यक्षा बीडीसी, सैम उपाध्यक्ष बीडीसी,कांग्रेस नेत्री ममता चौहान,लीला ठाकुर,कुकी, नरेश वर्मा एस डी एम,चंद्र शेखर कायत, भीम सिंह नेगी तहसीलदार,विनोद कटोच कार्यवाहक बीडीओ,आदि मौजूद रहे।दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य,शैक्षिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ,पाठशाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों,विद्यार्थियों द्वारा स्वागत द्वार पर पंक्तिबद्ध होकर मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों का लोक वाद्य यंत्रों की थाप पर फूल मालाएं पहना कर अभिनंदन किया।


तत्पश्चात मुख्यातिथि ने विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया। इस अवसर पर आयोजकों ने मुख्यातिथि को हिमाचली टोपी और मफ़लर पहनाकर ,उन्हें आजीविका सरस्वती विद्या की देवी की ताम्र प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की।

तत्पश्चात दोनों विद्यालयों के प्रमुखों ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यार्थियों दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोक नृत्य एवं लोकगायन की अनेक प्रस्तुतियों दी गई।

इस कार्यक्रम में अमर चौहान,कार्यवाहक उप निदेशक उच्चतर शिक्षा एवं सुरेन्द्र शर्मा उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu