आनी,3 नवम्बर।
डी.पी.रावत।
ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र के आनी में चल रहे 20 वें सिराज उत्सव एवं लवी मेला आनी के दूसरे दिन कुश्ती/दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई। कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह राठौर ने बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।
इस मेले में राजस्थान व्यंजनों को परोसने वाला एक "आपणों राजस्थान" स्टाल लगा है।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि पी.डब्लू.डी. मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि "चुनाव तो आते जाते रहते हैं; हार जीत होती रहती है।"मगर प्रदेश में हर क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्प हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभिन्न सड़क निर्माण एवं विकासात्मक योजनाओं के लिए ₹300 से ₹400 करोड़ केंद्र से लोक निर्माण विभाग को प्राप्त हुए हैं। उन्होंने एन एच 305 के डबल लेन, जलोड़ी जोत सुरंग निर्माण की सभी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि दो साल के भीतर प्रधान मंत्री सड़क योजना चरण 4 के अंतर्गत उन सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा जिनकी आबादी करीब 100 से अधिक है।हिमाचली लोक गायक स्टार कलाकार पाल सिंह ने मंत्री विक्रमादित्य सिंह और उनके पिता पूर्व मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह की तारीफ़ में "राजा म्हारा विक्रमादित्य सिंह हिमाचल की शान" एक लोकगीत गया।
मेला कमेटी अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा ने मुख्यातिथि को हिमाचली टोपी पहना कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
स्टार नाइट में मुख्य अतिथि के साथ पूर्व विधायक आनी किशोरी लाल सागर, ज़िला कांग्रेस कमेटी कुल्लू,अध्यक्ष सेस राम आज़ाद,ज़िला कांग्रेस कमेटी कुल्लू,महासचिव कुलवंत काश्यप, चंद्र मोहन सूद,रमेश ठाकुर,प्रीतम सागर,ममता चौहान, तिलका ठाकुर,कपिल डायमंड, आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा हिमाचली लोकगायक ढाबे राम कुलवी और सुकेती नाटी गायक पाल सिंह ने एक से बढ़ कर एक गीत गा कर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों में एस डी एम नरेश कुमार वर्मा, डी एस पी चंद्रशेखर कायत, एक्स ई एन एच रामपुर
किशोरी लाल सुमन,एक्स ई एन बिजली बोर्ड हरनोट, एस एच ओ इंस्पैक्टर पंछी लाल जोशी,आदि उपस्थित रहे।
0 Comments