महिला के साथ मारपीट लज्जा भंग करने के मामले में वांछित टॉप-10 मुलजिम थानाराम व शंकराराम गिरफ्तार


सिणधरी:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) पुलिस द्वारा महिला के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने के मामले में वांछित टाॅप-10 सूची में शामिल दो मुलजिमों को किया गिरफ्तार। 
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के तहत बालोतरा जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गोपालसिंह भाटी एवं श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा महिला के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने के प्रकरण में वांछित सिणधरी पुलिस थाना स्तर की टाॅप-10 सूची में शामिल मुलजिम थानाराम व शंकराराम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण : ज्ञात रहे कि दिनांक 17 दिसंबर 2024 को परिवादी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि खेत में बकरियां चरा रही मेरी पुत्री को थानाराम व शंकराराम ने अकेली देखकर उसके साथ मारपीट कर पहनने के कपड़ों को फाड़कर लज्जा भंग करने वगैरह मामले में सिणधरी पुलिस द्वारा रिपोर्ट प्रकरण अन्तर्गत धारा 115 (2), 126 (2), 74, 76 बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस :- पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग जगहों पर दबीश देने के दौरान आरोपी थानाराम व शंकराराम को दस्तयाब कर बाद पूछताछ अन्वेषण के जूर्म स्वीकार करने पर दोनों मुलजिमों को नियमानुसार गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा मुलजिम थानाराम व शंकराराम से गहनतापूर्वक  पूछताछ अन्वेषण जारी है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu