अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर :
मेष राशि (Aries) ♈ : मेष राशि वाले जातकों को आज के दिन मान सम्मान मिलेगा वेबसाइट ठीक चलेगा लाभ होगा आज के दिन दूर रहने वाले व्यक्तियों रिश्तेदारों से संपर्क के कारण लाभ हो सकता है।व्यर्थ संदेह ना करें। आपको अपनी मेहनत का फल पूरा मिलेगा।
वृष राशि (Taurus) ♉ : वृष राशि के जातकों का आज के दिन वेबसाइट ठीक चलेगा जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा राजकीय बाधा दूर होगी बेचैनी रहेगी आज के दिन आपको विवादों से थोड़ा दूर रहना चाहिए पिता का सहयोग व्यापार संबंधी कार्य में मिलेगा सकारात्मक सोच बनी रहेगी।
मिथुन राशि (Gemini)♊ : अगर आज के दिन मिथुन राशि के जातकों को कोई जोखिम व जमानत का कार्य करना है तो उसे थोड़ा टाले। बाकी दिन सामान्य रहेगा। ज्यादा प्रयास करने के बाद भी उचित सफलता मिलने के आसार थोड़े काम है। आप जो कार्य करेंगे उसमें थोड़ी देरी भी संभव है। आर्थिक हानि हो सकती है। चोट, चोरी व विवाद से बचे।
कर्क राशि (Cancer)♋ : यात्रा,नौकरी व निवेश आज के दिन आपके लिए अनुकूल रहेंगे। रुके हुए धन की प्राप्ति के लिए आज के दिन आप अपनी कोशिश जारी रखें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप से बचें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। कानूनी अर्चन दूर होगी।
सिंह राशि (leo) ♌: आज के दिन संपत्ति की खरीद हो सकती है। ए बढ़ेगी मन में उत्साह बना रहेगा जिसके कारण समय सुखद व्यतीत होगा मकान वह जमीन संबंधी कार्य बनेंगे धन लाभ के योग हैं बेरोजगारी दूर होगी आज के दिन विवाद से बचें।
कन्या राशि (Virgo) ♍ : कार्यस्थल पर परिवर्तन लाभ में वृद्धि करेगा योजना फलीभूत रहेगी। कष्ट होगा पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता रहेगी। संतान के कारण समाज में सम्मान बढ़ेगा स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
तुला राशि (Libra)♎ : रचनात्मक कार्य सफल होंगे किसी बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे प्रसन्नता आज के दिन आपकी बनी रहेगी नए कार्यों में जुड़ने का योग है पारिवारिक जीवन सुखद नहीं रहेगा पूजा पाठ में ध्यान लगेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) ♏ : शत्रु सक्रिय रहेंगे कुसंगति से हानि होगी व्यय वृद्धि हो सकती है। लेनदेन में थोड़ी सावधानी बरतें जोखिम ना लें।किसी शुभचिंतक से मुलाकात हो सकती है। कोई भी काम में लापरवाही ना बरतें।
धनु राशि (sagitarious♐ : किसी कार्य में प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से जुड़ने की प्रवृत्ति आपके लिए शुभ रहेगी राज्य पक्ष से लाभ होगा अपने काम से कम रखें दांपत्य सुख प्राप्त होगा बुरी खबर मिलने की संभावना है।
मकर राशि (Capricorn) ♑ : यात्रा नौकरी व निवेश अनुकूल रहेंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त होगी। ए में वृद्धि होगी प्रमाण न करें परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम आएंगे।
कुंभ राशि ( Aquarius) ♒ : नवीन वस्त्र की प्राप्ति होगी यात्रा नौकरी व निवेश अनुकूल रहेंगे परीक्षा आदि में सफलता मिलेगी व्यापार व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आज के दिन अधिक व्यय ना करें।
मीन राशि (Pisces)♓ : मेहमानों का आपके घर में आगमन होगा व्यय होगा उत्साहवर्धक सूचना मिलने की संभावना है प्रसन्नता बनी रहेगी अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे व्यर्थ समय नष्ट न करें रुका पैसा मिलेगा।
3 Comments
Best Astrologer acharya deepak Arora jai mata di
ReplyDeleteHe is a diamond in field of astrology every prediction of him is absolutely accurate
ReplyDeleteAcharya Deepak sir please its a request to do a podcast on upcoming year 2025 please tell which zodiac sign the coming year is going to be good for? 🙏JAI MATA DI🙏
ReplyDelete